यही कारण है कि नगर में सबसे अधिक मलेरिया यहीं फैलता है।
जिला स्वासय अधिकारी,
सिरसा ।
महोदय ,
निवेदन यह है कि में हनुमान बस्ती का निवासी हूँ । यह बस्ती नगर की पिछड़ी बस्ती है। यहाँ के अधिकतर नि अनुचित जाति से संबंधित हैं। शायद इसी कारण कर्मचारी भी इस क्षेत्र की और ध्यान नहीं देते। यद्यपि नगरपालिका की ओर से इस क्षेत्र की सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त किया गया है परंतु बहुत कम ही दिखाई पड़ता है।
फलस्वरूप, यह क्षेत्र गंदगी का ढेर बनकर रह गया है। नगरपालिका की गाड़ी भी यहाँ गंदगी उठानें कभी नहीं आती। कचरा पड़ा रहने के कारण यहाँ मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। मच्छरों नें तो वहीं अपना स्थाई घर बना लिया है। यही कारण है कि नगर में सबसे अधिक मलेरिया यहीं फैलता है। न तो इस क्षेत्र में मच्छर खत्म करने का कोई उपाय किया गया है और न ही मलेरिया के उपचार का । मच्छरों का मूल कारण गंदगी है।
आपसे सविनय निवेदन है कि आप स्वयं कभी इस क्षेत्र में निरीक्षण का कार्यक्रम बनाएँ। आपके निरीक्षण का समाचार सुनते ही नगरपालिका के सफाई कर्मचारी इस क्षेत्र को साफ करने में लग जाएंगे। आशा है आप इस क्षेत्र की सफाई की ध्यान देंगे और हमें इस गंदगी से मुक्ति दिलाएंगे।
सधन्यवाद
भवदीय,
रामप्रसाद सक्सेना 572/15, हनुमान बस्ती,
ग्वालियर।
दिनांक -22 जुलाई ,2024.