https://www.choptaplus.in/

National Education Policy :IGNOUने इस सत्र से 19नए कोर्स शुरू किए

इग्नू में तीन वर्ष की जगह विद्यार्थी चार वर्षीय कोर्स करेंगे।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयIGNOU

 
logo

IGNOU New Delhi । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU ने इस शिक्षा सत्र से  राष्ट्रीय शिक्षा नीति national education policy लागू कर दी है। इसके तहत इग्नू में तीन वर्ष की जगह विद्यार्थी चार वर्षीय कोर्स करेंगे। इग्नू ने इस सत्र से 19 नए कोर्स शुरू किए हैं। इसको लेकर इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते नियमित कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिल पा रहा। इसके अलावा अन्य किसी कारण से रेगुलर कॉलेज और विश्वविद्यालय में नहीं जा सकते, वे विद्यार्थी आसानी से इग्नू में पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। नौकरी पेशा लोग भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं। इग्नू में इस सत्र से 19 नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके तहत विद्यार्थियों को किसी भी अन्य कोर्स के विषय चुनने की स्वतंत्रता होगी। जैसे की पहले इग्नू में बीए जरनल हुआ करता था, लेकिन अब उसकी जगह बीए बहु अनुशासनिक को लाॅन्च किया है। नए कोर्स में दाखिला लेने पर विद्यार्थी किसी भी स्ट्रीम के किसी भी विषय को पढ़ सकते हैं। जैसे कोई बीएससी या बीकाॅम का विद्यार्थी आर्ट्स का कोई एक सब्जेक्ट पढ़ना चाहता है तो वह पढ़ सकता है।

 

 

पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले भी ले सकते है दाखिला

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत विद्यार्थियों को चार साल का कोर्स करना होगा। इसके तहत विद्यार्थी कभी भी पढ़ाई बीच में छोड़कर कभी भी दोबारा वहीं से शुरू कर सकता है। कोई विद्यार्थी किसी कोर्स में दाखिला लेने के बाद उसे एक साल के बाद छोड़ देता है तो उसे कॉलेज की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दो साल के बाद छोड़ता है तो उसे डिप्लोमा दिया जाएगा। 3 साल के बाद पढ़ाई छोड़ता है तो उसे डिग्री मिलेगी। चार साल तक अपनी शिक्षा पूरी करता है तो उसे डिग्री के साथ रिसर्च मिलेगी। इसके बाद कोई भी छात्र पीजी करना चाहता है तो उसी पीजी एक साल में ही हो जाएगी।

 

 

ये लांच किये 19 नए कोर्स

- बीए, बहु अनुशासनिक, बीएएम

- बीएससी, बहु अनुशासनिक, बीएससीएम

- बीकॉम, मेजर, बीसीओएमएफ

- बीए इकोनॉमिक्स, मेजर, बीएएफईसी

- बीए इतिहास, मेजर, बीएएफएचआई

- बीए राजनीति विज्ञान, मेजर, बीएएफपीएस

- बीए साइकोलॉजी, मेजर, बीएएफपीसी

- बीए पब्लिक एड, मेजर, बीएएफपीए

- बीए सोशियोलॉजी, मेजर, बीएएफएसओ

- बीएससी एंथ्रोपोलॉजी, मेजर, बीएससीएफएएन

- बीएससी बायो केमेस्टरी, मेजर, बीएससीएफबीसी

- बीए अंग्रेजी, मेजर, बीएएफईजी

- बीए हिंदी, मेजर, बीएएफएचडी

- बीए संस्कृत, मेजर, बीएएफएसके

- बीए उर्दू, मेजर, बीएएफयूडी

- बीए सोशल वर्क, मेजर, बीएफएसडब्ल्यू

- बीए फैसिलिटी एंड सर्विस मैनेजमेंट, मेजर, बीएएफएफएसएम

- बीए फिलॉसफी, मेजर, बीएएफपीवाय

- बीए जर्नलिज्म एंड डिजिटल मीडिया, मेजर, बीएएफजेडीएम

 

 

 

 

इग्नू ने जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर 19 नए कोर्स लॉन्च किए हैं। जो विद्यार्थी इस साल से इग्नू में दाखिला लेने जा रहे है वो इन कोड का इस्तेमाल कर दाखिला लें। इग्नू ने इस साल से नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी लागू कर दी है। इसके तहत अब 4 वर्षीय कोर्स होंगे। - नवीन मक्कड़, कोऑर्डिनेटर, इग्नू केंद्र - 1014 सिरसा।

 

 

इग्नू केंद्र- 1085 बीए में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को बीए की जगह पर बीएएम और बीकॉम के लिए बीसीओएमजी की जगह पर बीसीओएमएफ कोर्स का चुनाव करना होगा। जो आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके दाखिला ले सकते हैं। -रोहताश कुमार, कोऑर्डिनेटर इग्नू केंद्र 1085

 

राजकीय नेशनल कॉलेज 1014 और राजकीय महिला काॅलेज 1085 में स्थापित इग्नू केंद्र में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत शिक्षा लेनी होगी।

Rajasthan