https://www.choptaplus.in/

NEET UG का ADMIT CARD

परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी
 
शेड्यूल के आधार पर NEET UG 2023 का आयोजन 7 मई

NEET UG की खबर : आज जारी होगा NEET UG का ADMIT CARD

इन तरीको से कर सकेंगे DOWNLOAD

NEET UG का ADMIT CARD जारी और  परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी। एनटीए की और से परीक्षा के संबंद में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी बीच बोर्ड की तरफ से EXAM CITY की जानकारी भी जारी कर दी गई है। दूसरी ओर  अब एनटीए की ओर से ADMIT CARD जारी किया जाएगा। माना जा रहा है सुचना के अनुसार आज ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा

एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात उमीदवार neet.nta.nic.in  की साईट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उमीदवार  को सलाह दी जाती है कि वे WEBSITE पर समय-समय पर VISIT करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूट पाए। इस बार आवेदनो की संख्या नीट यूजी की परीक्षा के लिए करीब 10 लाख से ज्यादा है। परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के MBBS और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा।

एडमिशन के लिए काउंसलिंग नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से आयोजित किया जाएगा। शेड्यूल के आधार पर NEET UG 2023 का आयोजन 7 मई को पूरे भारत के साथ-साथ भारत के बाहर के शहरों में लगभग 499 शहरों में पेन और पेपर मोड (ऑफ़लाइन) में किया जाएगा।

एडमिट कार्ड नहीं DOWNLOAD होने की स्थिति में बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जिन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड होगा, वे सुबह 10:00 बजे से शाम 05.00 बजे के बीच हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकते हैं या NTA को neet@nta.ac.in पर एक ईमेल लिख सकते हैं। एनटीए की तरफ से अभ्यर्थियों की पूरी मदद की जाएगी।

Rajasthan