https://www.choptaplus.in/

गर्मी से 'छुट्टी' नहीं, 45 डिग्री तापमान में स्कूल जाने की मजबूरी, बस 4 दिन मिलेगी राहत

एक से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां हैं।
 
 तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। धूप में बुरा हाल है।


गर्मी की छुट्टियों में भी कई एक्स्ट्रा क्लासेस के लिए बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। हालांकि जिलों में डीएम/ डीसी के आदेश से भीषण गर्मी के कारण उनपर भी रोक लगती है। लेकिन फरीदाबाद के स्कूलों में बच्चों को ये राहत नहीं मिली है। उन्हें चिलचिलाती धूप में भी स्कूलों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।


 तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। धूप में बुरा हाल है। इसके बावजूद फरीदाबाद में स्कूलों की छुट्टी घोषित नहीं की गई है।शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों का समय तो बदल दिया है, लेकिन यह बदलाव बच्चों को राहत नहीं दे पा रहा। शिक्षा निदेशालय ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी का अधिकार डीसी को सौंपा है। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि इस वीकेंड में बच्चों को चार दिन घर में रहने का मौका जरूर मिलेगा।


School Closed: इस वीकेंड 4 छुट्टियां कैसे
एक से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां हैं। प्रदेश के कई जिलों में 24 मई तक छुट्टियों की घोषणा वहां के डीसी ने कर दी हैं। लेकिन फरीदाबाद में अभी तक छुट्टी घोषित नहीं हुई है। सरकारी छुट्टी व चुनाव के चलते होने वाली छुट्टी से बच्चों को कुछ दिन की राहत जरूर मिलेगी।
बच्चों को बुधवार को गर्मी में स्कूल जाना होगा।
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है।
24 व 25 मई को चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने छुट्टी घोषित की है।
इसके बाद 26 मई को रविवार की छुट्टी होगी।
27 मई को फिर से स्कूल खुल जाएंगे।

उस समय भी गर्मी चरम पर होगी। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 26 व 27 मई को अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक रहने का अनुमान है। ऐसे में बच्चों को 27 से 31 मई तक फिर चिलचिलाती गर्मी के बीच स्कूल जाना होगा।

Rajasthan