https://www.choptaplus.in/

सीएमके महाविद्यालय सिरसा में एनएसएस युवा मेरा भारत और डिजिटल सारक्षता थीम पर आधारित कैम्प

 
cmk

सी. एम. के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसा में एन. एस.  एस.  युनिट के युवा मेरा भारत और डिजिटल सारक्षता थीम पर आधारित सात दिवसीय कैम्प के दूसरे दिवस विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए ,

कार्यक्रम का विधिवत   शुभारंभ प्रातः कालीन  योग ध्यान एवं सूर्य नमस्कार से हुआ जिसमें एन. एस.एस. की दोनों इकाइयों के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया , इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ  रंजना ग्रोवर ने उपस्थित विधाथियों को प्रेरक सन्देश देते हुए कहा कि उज्जवल भविष्य निर्माण उनका होता हैं , जो हर कार्य को गुणवत्ता ,  सहजता , परिश्रम , निष्ठापूर्वक होकर अनुशासन में रह उसे पूर्ण करते हैं , इसलिए जीवन के हर पड़ाव में अनुशासन व सयंम से कार्य करते रहें ,

 निश्चित रूप से परिणाम अभूतपूर्व उत्तम व उत्साहित करने वालें होगें , निश्चित कार्यक्रम अनुसार महाविद्यालय के विधाथियों को प्रेरित करते हुए


 नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के  उद्देश्य से एक रैली निकाली गई,  जिसमें विधाथियों  ने नशें के खतरों और इसके निवारण के बारे में लोगों को जागरूक किया ,

इसके
पश्चात सिविल हॉस्पिटल के काउंसलर  राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को नेत्रदान व अंगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ,  उन्होंने बताया कि नेत्रदान व  अंगदान किस प्रकार से जीवन को बचा सकता है ,  और इसके माध्यम से हम दूसरों की मदद कर सकते हैं ,

यह एक अद्तिय दान हैं जिससे हम दूसरों का जीवन रोशनी से भर सकते हैं , कार्यक्रम को आगें बढातें हुए विधाथियों को इस सत्र में कराटें का प्रशिक्षण भी  दिया गया , इस दौरान प्रशिक्षकों ने छात्रों को आत्मरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण तरीके भी सिखाए , इसी प्रकार कार्यक्रम अनुसार नशामुक्ति के विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित भी करवाई गई ,

 कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की एन.एस.एस युनिट की नोडल आफिसर डाॅ दीपिका शर्मा , कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रति तिवारी , कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सरबन कम्बोज ने विधाथियों को सन्देश सम्बोधित करते हुए निरन्तर सकारात्मक जीवन व्यतीत करने व सदेव सक्रिय रुप ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चर भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया !

Rajasthan