https://www.choptaplus.in/

पत्र लेखन : चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र

विषय-चरित्र एवं सदाचरण प्रमाणपत्र देने हेतु प्रार्थना-पत्र
 
पत्र
इन गतिविधियों क उल्लेख करते हुए आप मुझे चरित्र एवं सदाचरण प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें।

 

सेवा में ,

मुख्यध्यापक महोदय ,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय,

सिरसा ।

विषय-चरित्र एवं सदाचरण प्रमाणपत्र देने हेतु प्रार्थना-पत्र

आदरणीय महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैंने जापके विधालय से नौवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की दी। में कक्षा में प्रय रहा था। मेरे पिता जी का स्थानांतरण कैयल में हो गया है। मुझे वहीं नए स्कूल में दाखिला लेना है। उस स्कूल के नियम के अनुसार पिछले स्कृत द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण-पत्र भी आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा, तभी मुझे नए स्कूल में दाखिता मिलेगा।

आदरणीय महोदय में विद्यालय की हॉकी टीम का कप्तान रहा हूँ तया विद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा है। में स्कूल साहित्य परिषद्का उप-प्रधान भी रहा हूँ। मेरी आपसे प्रार्थना है कि इन गतिविधियों क उल्लेख करते हुए आप मुझे चरित्र एवं सदाचरण प्रमाण-पत्र देने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिषय ,

कमल कुमार 

कक्षा - दसवीं

दिनांक - 19  जुलाई ,2024   पत्र लेखन

Rajasthan