https://www.choptaplus.in/

Sirsa News: सनातन धर्म की शिक्षा देने वाले संस्कृति महाविद्यालय में 60 सीटों के लिए दाखिला शुरू.

फतेहाबाद व सिरसा के दोनों जिलों में एकमात्र शास्त्री की शिक्षा देने वाले कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 
sirsa

महाविद्यालय में गुरुकुल पद्धति पर शिक्षा दी जाती है।

महाविद्यालय में किसी भी विद्यार्थी के पास मोबाइल फोन नहीं है।

यदि किसी विद्यार्थी के पास फोन है तो उसके स्टाफ के पास जमा करवा दिया जाता है।


फतेहाबाद व सिरसा के दोनों जिलों में एकमात्र शास्त्री की शिक्षा देने वाले कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में 60 सीटों पर शास्त्री में दाखिला प्रक्रिया होनी है। अब तक 25 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है।


परशुराम चौक पर स्थित सनातन संस्कृत महाविद्यालय की प्रार्थना सभा में वेदों के श्लोक सुनाई देते हैं। इसके बाद ही कक्षाएं आरंभ होती हैं। जिले के इस महाविद्यालय में शास्त्री की शिक्षा दी जाती है। सनातन धर्म संस्कृति महाविद्यालय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय में 16 जुलाई तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी।


 इस साल महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत दाखिला प्रक्रिया होगी। जिसके तहत इस साल शास्त्री की बीए प्लस बीएड की डिग्री विद्यार्थियों को मिलेगी। पहले विद्यार्थियों को संस्कृत और स्नातक की डिग्री दी जाती थी। खास बात ये है कि पहले विद्यार्थियों को बीए करनी पड़ती थी। उसके बाद दो साल और बीएड के लिए लगाने पड़ते थे, लेकिन अब चार साल में ही विद्यार्थियों को बीए प्लस बीएड की डिग्री प्राप्त हो जाएगी।
गुरुकल पद्धति पर दी जाती है शिक्षा


महाविद्यालय में गुरुकुल पद्धति पर शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय में किसी भी विद्यार्थी के पास मोबाइल फोन नहीं है। यदि किसी विद्यार्थी के पास फोन है तो उसके स्टाफ के पास जमा करवा दिया जाता है। यहां विद्यार्थी सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। फिर दैनिक क्रिया करने के बाद, स्वयं ही अपना खाना बनाते हैं। कक्षाएं शुरू होने से पहले वेद मंत्रों का उच्चारण किया जाता है। इसके बाद ही कक्षाओं का आरंभ होता है।

जानिये क्या है खास

- नाममात्र शुल्क, प्रतिमाह सिर्फ 400 रुपये
- जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था

- पाठ्यक्रम संबंधी पुस्तकों की निशुल्क व्यवस्था
- दूर-दराज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा, 5 हजार प्रति वर्ष

- सहशिक्षा की व्यवस्था
- योग्य विद्यार्थियों के लिए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति

- कर्मकांड की शिक्षा व्यवस्था
- नीट, रीट, एचटेट, सीटेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क में कोचिंग


सनातन धर्म संस्कृति महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय में आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई है। इच्छुक विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय में अनुशासन, संस्कार व परंपराओं से परिपूर्ण शिक्षा दी जाती है।

Rajasthan