https://www.choptaplus.in/

आज से बदल गया सिम कार्ड का जरूरी नियम, Jio, Airtel, Voda यूजर्स नहीं कर पाएं ये जरूरी काम

धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसी घटनाओं से निपटने के लिए ट्राई ने ये कदम उठाया है।
 
sim

MNP का नया नियम

पहले क्या था नियम

क्यों लिया फैसला ?


TRAI की तरफ से सिम कार्ड को लेकर नए फैसले लिए जाते हैं। अब ट्राई की तरफ से फैसला लिया गया है कि नई सिम मिलने के बाद यूजर्स को 7 दिन के लॉक इन पीरियड का सामना करना पड़ेगा।
बदला सिम कार्ड का नियम

 


सिम कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव होता रहता है। यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन चीजों में बदलाव किया जाता है। अब एक बार फिर TRAI की तरफ से सिम कार्ड का नियम बदल दिया गया है। इस बार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव किया गया है।

 


MNP का नया नियम
दरअसल सिम स्वैप फ्रॉड जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए ट्राई की तरफ से नियम में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। अब सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको नई सिम के लिए 7 दिन का लॉक इन पीरियड होगा। इसके बाद ही आप सिम पोर्ट करवा पाएंगे।

पहले क्या था नियम
जबकि पहले नियम में बदलाव था और सिम कार्ड डैमेज या चोरी होने की स्थिति में यूजर्स को तुरंत मिल जाती थी और कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता था। लेकिन अब यूजर्स को 7 दिन के लॉक इन पीरियड का सामना करना पड़ेगा।


क्यों लिया फैसला ?
धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसी घटनाओं से निपटने के लिए ट्राई ने ये कदम उठाया है। ये नियम 1 जुलाई से बदल गया है और अब आपको थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा। दरअसल स्कैमर्स यूजर्स के नाम पर दूसरी सिम हासिल कर लेते थे और फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।


क्या होती है सिम स्वैपिंग-​
जैसा नाम से ही साफ है कि एक ही नंबर की दूसरी सिम जारी होना। यानी कोई नंबर चोरी या डैमेज होने के आधार पर दूसरी सिम कार्ड इशू कर दी जाती है, लेकिन ये स्कैमर्स के हाथ लग जाती है तो वह इससे किसी घटना को अंजाम देते हैं।

Rajasthan