हरियाणा के 61 कॉलेजों को मिले 101 नए कोर्स, डिफेंस स्टडी-इनवायरमेंट और केमिस्ट्री पर जोर दिया गया ।

Chopta plus: हरियाणा के सभी डिग्री कॉलेजों में मिशन एडमिशन शुरू हो चुका है। इसे देखते हुए हायर एजुकेशन ने प्रदेश के 61 डिग्री कॉलेजों में नए कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। इसके अलावा 22 कॉलेजों में 33 नए विषय यानी सब्जेक्ट शुरू होंगे। यह कोर्स और विषय इसी सेशन 2025-26 से ही शुरू होंगे।
इसको लेकर हायर एजुकेशन ने सभी कॉलेजों को शुक्रवार शाम को लेटर जारी किया है। इस बार हायर एजुकेशन ने हर फील्ड से जुड़े विषय जैसे डिफेंस स्टडी, जू-लॉजी, बॉटनी, ज्योग्राफी, होम साइंस, इनवायरमेंट और केमिस्ट्री व फिजिकल एजुकेशन आदि विषय शुरू किए हैं। इसी तरह कोर्सों में बीबीए, डिफेंस स्टडी, मेजर केमिस्ट्री, फिजिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, साइंस मेडिकल, इकनॉमिक्स आदि नए कोर्स की सुविधा मिलेगी।
नए शैक्षणिक सत्र में हायर एजुकेशन विभाग ने नए सेशन में दाखिले का शेड्यूल भी समय से जारी कर दिया है। कॉलेजों में दाखिले के बाद जल्द क्लासें लगना शुरू होंगी। इस बीच विभाग ने नए कोर्स व विषय लागू कर दिए। इससे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। वे अपनी इच्छानुसार कोर्स से पढ़ाई कर सकेंगे।
हर साल प्रदेश में लगभग दो लाख विद्यार्थी डिग्री कॉलेजों में दाखिला लेते हैं। ऐसे में सहूलियत मिलेगी और कॉलेजों में सीटें भी भर सकेंगी। वरना उनको दूरदराज के कॉलेजों में जाना पड़ता था।
कॉलेजों में टीचिंग स्टाफ का अभाव
खास बात है कि हायर एजुकेशन ने इन कॉलेजों को नए कोर्स एवं विषयों की सुविधा शुरू कर दी। मगर कॉलेजों में टीचिंग स्टाफ का अभाव है। यह कोर्स व विषय पढ़ाने का मौजूदा प्रोफेसरों पर ही वर्कलोड पड़ेगा। ऐसे में नए स्टाफ की जरूरत है। वरना टीचिंग स्टाफ के बिना इन कोर्स में दाखिले भी बढ़ पाना मुश्किल होंगे।
प्रदेश के इन कॉलेजों को मिली नए कोर्सों की अनुमति
अंबाला - राजकीय कॉलेज कैंट, साहा, नारायगढ, शाहजादपुर।
भिवानी - राजकीय कॉलेज लोहारू, बवानीखेड़ा राजकीय महिला कॉलेज भिवानी।
फरीदाबाद - राजकीय कालेज तिगान, खेड़ी गुजरान, बल्लभगढ, नचौली, राजकीय महिला कॉलेज फरीदाबाद।
फतेहाबाद - राजकीय कॉलेज रतिया, भूना, टोहाना, फतेहाबाद।
गुरुग्राम - राजकीय कॉलेज सुल्तानपुर, डी जीसी गुरुग्राम, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर 52 व सेक्टर 14 ।
हिसार - राजकीय कॉलेज आदमपुर, बरवाला, नारनौंद, हिसार, राजकीय महिला कॉलेज हिसार।
झज्जर - राजकीय कॉलेज छारा, बिरोहर झज्जर, दुबालधन।
जींद - राजकीय कॉलेज सफीदो, नरवाना, जींद, राजकीय महिला कॉलेज जींद।
कैथल - राजकीय कॉलेज कैथल, राजकीय महिला कॉलेज सेरढा।
करनाल - राजकीय कॉलेज निगडु, माजरी, असंध।
महेंद्रगढ - राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ, राजकीय महिला कॉलेज अटेली, नारनौल।
नूंह - राजकीय कॉलेज तावडू
पंचकूला - राजकीय कॉलेज सेक्टर एक, कालका, रायपुर रानी, राजकीय महिला कॉलेज पंचकूला।
पानीपत - राजकीय कॉलेज पानीपत, राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा।
रेवाड़ी - राजकीय कॉलेज कैनवाली, राजकीय महिला कॉलेज रेवाड़ी।
रोहतक - राजकीय कॉलेज मोखरा, एनआरएस राजकीय कॉलेज रोहतक।
सिरसा - राजकीय कॉलेज मिठी सुरैन ऐलनाबाद, जीएनसी सिरसा।
सोनीपत - राजकीय कॉलेज बारौटा, राजकीय महिला कॉलेज मुरथल व गोहाना व सोनीपत।
यमुनानगर - राजकीय कॉलेज छाछरौली।
प्रदेश के इन कॉलेजों में शुरू होंगे नए विषय
जिला - कॉलेज - कोर्स - विषय
भिवानी - राजकीय महिला कॉलेज - बैचलर ऑफ साइंस फिजिकल साइंस, बैचलर ऑफ साइंस इन लाइफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस
फरीदाबाद - राजकीय कॉलेज तिगान - बैचलर ऑफ आर्टस इन होम साइंस
गुरुग्राम - राजकीय कॉलेज सेक्टर 9 व सुल्तानपुर - बैचलर ऑफ आर्टस - फिजिकल एजुकेशन व मैथमेटिक्स व
साइक्लोजी।
करनाल - राजकीय कॉलेज मटक माजरी, जीसीडब्ल्यू करनाल - बैचलर ऑफ आर्टस - समाजशास्त्र, पंजाबी।
कैथल - राजकीय कॉलेज राजौंद - बैचलर ऑफ आर्टस - संस्कृत
महेंद्रगढ़ - जीसीएम गढ - बैचलर ऑफ साइंस फिजिकल साइंस व लाइफ साइंस - इनवायरमेंट साइंस
पंचकूला - राजकीय कॉलेज बरवाला - बैचलर ऑफ आर्टस मेजर इन साइकॉलोजी - साइकॉलोजी
यमुनानगर - राजकीय कॉलेज छछरौली, अहरवाला - बैचलर ऑफ आर्टस - संगीत व कंप्यूटर सांस
फतेहाबाद - राजकीय कॉलेज फतेहाबाद - बैचलर ऑफ आर्टस - पंजाबी व साइकॉलोज
जींद - राजकीय कॉलेज नरवाना - बैचलर ऑफ आर्टस - साइकॉलोजी व होम साइंस
रेवाड़ी - राजकीय कॉलेज बावल - बैचलर ऑफ आर्टस - ज्योग्राफी
रोहतक - राजकीय कॉलेज मोखरा - बैचलर ऑफ आर्टस - डिफेंस स्टडी
सिरसा - राजकीय कॉलेज डिंग मंडी - बैचलर ऑफ आर्टस - कंप्यूटर एप्लिकेशन
सोनीपत - राजकीय कॉलेज खरखौदा - बैचलर ऑफ साइंस इन लाइफ साइंस - जूलॉजी, बॉटनी।
सोनीपत - राजकीय कॉलेज सोनीपत - बैचलर ऑफ आर्टस - फिजिकल एजुकेशन व संस्कृत।
अंबाला - आरजीजीसी साहा - बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस - कंप्यूटर साइंस
नए कोर्स व विषयों की मिली अनुमति
राजकीय महिला कॉलेज हिसार के प्राचार्य प्रो. सतबीर सांगा ने बताया कि प्रदेश के कई कॉलेजों में नए कोर्स एवं विषय शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इस बारे में हायर एजुकेशन का लेटर आ गया है। हमारे कॉलेज को बीबीए और बीए ऑनर्स इन इक्नोमिक्स कोर्स की अनुमति मिली है।