https://www.choptaplus.in/

जसानियां की धोली मटका दौड़ में 7वीं बार व बरासरी की शारदा आलू चम्मच दौड़ में छटी बार खंड स्तर पर रही प्रथम

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़ लिया भाग,
 
sharda barasari

Choptaplus Naresh Beniwal (9896737050) खंड  के गांव लुदेसर में महिला एवं बाल विकास विभाग  की तरफ से महिलाओं के लिए मटका दौड़, साइकिल प्रतियोगिता, 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, आलू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंकड़ा सहायक सरोज, सुपरवाइजर हरजीत कौर, सुशीला कंबोज व अनु देवी ने किया । समापन अवसर पर  सीडीपीओ सुदेश कुमारो ने विजेता प्रतिभागियों को चेक देकर सम्मानित किया।

 

खेलकूद प्रतियोगिता में गांव जसानिया की धोली देवी ने मटका दौड़ में लगातार सातवीं बार खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। वही गांव बरासरी की शारदा सोनी ने आलू चम्मच दौड़ में छठी बार खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।

 

यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कॉर्डिनेटर असिस्टेंट पूनम कड़वा ने बताया कि मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तऱफ से महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है जिसमें मटका दौड़, साइकिल दौड़, सामान्य दौड़ और आलू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय को इनाम वितरित किए गए हैं।

 

ये रहीं विजेता---सौ मीटर दौड़ में सीता देवी लुदेसर प्रथम, सुमन लुदेसर द्वितीय और धापी रुपाणा खुर्द तृतीय स्थान पर रहीं। 300 मीटर रेस में मायावती बकरियांवाली प्रथम, सिया रुपाणा बिश्नोईयां द्वितीय और परीक्षा तरकांवाली तीसरे स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ में मंजू जोगीवाला प्रथम, ज्योति डींग दूसरे और सुनीता बकरियां वाली तीसरे स्थान पर रहीं।आलू चम्मच दौड़ में शारदा बरासरी प्रथम, उर्मिला  जमाल द्वितीय और रोशनी रुपाणा गंजा तृतीय स्थान पर रहीं। मटका रेस में धोली जसानिया प्रथम, इंदिरा जसानिया द्वितीय और मायावती रुपावास तृतीय स्थान पर रहीं।साइकिल रेस में मोनिका हंजीरा प्रथम, पूजा अरनियांवाली द्वितीय और दयावंती बकरियांवली तीसरे स्थान पर रहीं।

 

 

समापन अवसर पर सीडीपीओ सुदेश कुमारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर  पीटीआई  सुमन और उर्मिलाबृजलाल नाथूसरी, सुपरवाइजर हरजीत कौर, सुशीला कंबोज, अन्नू देवी  स्वास्थ्य विभाग से सुख देवी, सेवक दास, हनुमान, पूनमचंद, सुनिता व अन्य महिला वर्कर मौजूद रहीं।

h

k

Rajasthan