गांव नारायण खेड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में 84युवाओं ने किया रक्तदान
![narayan khera](https://www.choptaplus.in/static/c1e/client/96839/uploaded/6efa4b7b7f596247445d6f573d34c705.jpg)
चौपटा। । खंड के गांव नारायण खेड़ा में यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा द्वारा चलाई जा रही रक्तदान मुहिम के तहत शिव शक्ति ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने किया।
नाथूसरी चौपटा नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान दिलीप सिंह पूनिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए दलीप सिंह पूनिया ने बताया कि गांव नारायण खेड़ा में रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
शिविर का शुभारंभ करते हुए आत्म प्रकाश मेहरा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए और रक्तदान करके किसी की जिंदगी में उजियारा करना सबसे बड़ा दान है। शिविर में 84 युवाओं ने रक्तदान किया। शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया ।
रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। तथा गांव के स्कूली बच्चों ने वॉलिंटियर की भूमिका निभाई। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओम प्रकाश पूनिया , दिलीप गोरछिया, मास्टर प्यारेलाल, मास्टर भगत सिंह सहारण, मुख्याध्यापक जयपाल, सत्यप्रकाश, निशात, कपिल, निखिल, रवि कुमार, अजय कुमार, शमशेर शर्मा, सतपाल पुनिया, राजेश, पीएम अरोड़ा, मौजूद रहे।