https://www.choptaplus.in/

रस्साकशी खिलाड़ी लाइनमैन प्रकाश कुकणा का नाथूसरी कलां बिजली उपमंडल कार्यालय में जोरदार स्वागत

बिजली कर्मी प्रकाश कुकणा ने शिरोदा महाराष्ट्र में आयोजित 35वीं नेशनल स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता में हरियाणा पावर की टीम को दिलाया प्रथम स्थान
 
parkash kukna dhbvn

चौपटा। नाथूसरी कलां बिजली बोर्ड उपमंडल कार्यालय में  महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली हरियाणा की टीम के खिलाड़ी लाइनमैन प्रकाश कुकणा का वेलफेयर सोसाइटी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नाथूसरी कला ने जोरदार स्वागत किया। रस्साकशी खिलाड़ी प्रकाश कुकणा का एसडीओ रमन बंसल, विशेष रुप से उपस्थित लीलू राम बैनीवाल, जगदीश बैनीवाल पूर्व अंतरराष्ट्रीय वालीवाल खिलाड़ियों व कर्मचारियों ने फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया।

यह जानकारी देते हुए वेलफेयर सोसाइटी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नाथूसरी कला के सदस्य एवं बिजली कर्मी सतबीर सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के शिरोदा पैराडाइज बीच सिरोदा महाराष्ट्र में आयोजित 35 वी सीनियर टग ऑफ वार नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने संयुक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पुरुषों की रस्साकशी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र टग ऑफ वार एसोसिएशन द्वारा बिजली कर्मियों के लिए नेशनल स्तर पर आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा की टीमों की तरफ से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नाथूसरी कला मंडल के कर्मचारी प्रकाश कुकणा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को उस मुकाम पर पहुंचाया। यह प्रतियोगिता 27 मई से 30 मई 2022 को शिरोदा महाराष्ट्र में खेली गई। बुधवार को रस्साकशी खिलाड़ी प्रकाश कुकणा के सम्मान में कला बिजली उपमंडल कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रकाश कुकणा का फूल मालाओं, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

वेलफेयर सोसाइटी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नाथूसरी कलां के प्रधान प्रभु झाझड़िया, सचिव श्यामलाल खोड, केशियर सतबीर सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ रमन बंसल ने कहा कि प्रकाश कुकणा  वर्तमान में माखोसरानी गांव में कार्यरत है। और जिन्होंने हरियाणा की टीम से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश, जिले व उपमंडल का नाम रोशन किया है। और आशा करते हैं कि प्रकाश कुकणा की मेहनत और लगन से प्रेरणा लेकर अन्य कर्मचारी भी खेलों में और अपने फील्ड में अच्छा काम कर उच्च मुकाम हासिल करें।

इस मौके पर जेई सुनील कंबोज, जेई भागीरथ, जेई मुकेश शर्मा, रिटायर्ड जेई लीलू राम बैनीवाल विशेष आमंत्रित सदस्य, एएफएम राजेंद्र सिंह, जगदीश बैनीवाल, प्रभु सिंह, छबीला राम, कुलदीप, अशोक, सुभाष चंद्र, संदीप, विजेंद्र, अनूप, नरेश कुमार, सुदेश कुमार, राकेश जांगड़ा, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, प्रकाश के पिताजी लीलू राम, चाचा राजेंद्र कुमार सहित कई कर्मचारियों ने प्रकाश कुकणा का स्वागत व अभिनंदन किया।

Rajasthan