https://www.choptaplus.in/

वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार के लिए इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए सिरसा की अन्य खबरें

इच्छुक व्यक्ति या संस्था 2021-22 के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल पर करें आवेदन

अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

 
sirsa samachar

सिरसा, आजादी अमृत काल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2021-22) के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठï नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठï नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल अवार्डडॉटसोशलजस्टिसएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन (award.socialjusticehry.gov.in) पर 7 फरवरी 2023 सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
 

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2021-22) के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार या गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय विजेता को 30 हजार तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्घाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
 

उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय सिरसा अथवा अवार्डडॉटसोशलजस्टिसएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन/नोटिफिकेशन-ऑर्डर (award.socialjusticehry.gov.in/notification-order) से इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने जिला के वरिष्ठ नागरिकों व स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पुरस्कारों के लिए आवेदन अवश्य करें।
पर्सनैलिटी फोटो : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
सिरसा, 15 दिसंबर। डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना-2022-23 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटी टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों से 1 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी, 2023 तक सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (saralharyana.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की पारिवारिक आय 4 लाख रुपए सालाना से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग के पोर्टल सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (saralharyana.gov.in) पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय रेवाड़ी से संपर्क किया जा सकता है।


 

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
सिरसा, 15 दिसंबर। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम वर्ष 2022-23 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला में बेलर द्वारा पराली की गांठ बनाने के साथ-साथ अन्य मशीनों जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर आदि की सहायता से धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाने पर किसानों को अधिकतम एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम वर्ष 2022-23 पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 है। आवेदन के लिए किसान विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉइन (www.agriharyana.gov.in) पर आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

 

जिनको नोटिस मिल चुका, वे समय पर भरे स्टाम्प ड्यूटी राशि : एसडीएम शंभु राठी
डबवाली एसडीएम शंभु राठी ने कहा कि जमीन के रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी फीस के संबंध में जिनको भी 47ए के तहत नोटिस मिला है, वे समय पर स्टाम्प ड्यूटी की राशि जमा करवा दे। समय पर राशि जमा न करने पर 200 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
 एसडीएम वीरवार को स्टाम्प संबंधी केसों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने जमीन रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी फीस के संबंध में मौके का निरीक्षण किया।

 

उन्होंने बताया कि जमीन के रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी का समय समय पर मुख्यालय की टीम द्वारा  ऑडिट किया जाता है। ऑडिट में नियमानुसार स्टाम्प ड्यूटी न भरे जाने वालों को 47ए के तहत नोटिस भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि जिनको भी नोटिस मिले है, वे अपनी स्टाम्प ड्यूटी समय पर जमा करवा दे। बकायेदारों से वसूली के लिये सख्त कदम भी उठाए जा सकते है, जिनमें वसूली के लिये दूसरे विकल्प शामिल है।

Rajasthan