https://www.choptaplus.in/

गुसाईयाना में कप्तान मीनू बैनीवाल टीम ने बांटे 400 हेलमेट, दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

 
helmet dist

नाथुसरी चौपटा। खंड के गांव गुसाईयाना में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनिवाल टीम की तरफ़ से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया।

 यह जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि कप्तान मीनू बैनिवाल की तरफ से गांव में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट भेजे गए हैं, जिनको कप्तान मीनू बैनीवाल टीम तरकांवाली की तरफ़ से बुधवार को ग्रामीणों को बांटे गए हैं।

देवी लाल खालिया ने बताया कि कप्तान मीनू बैनिवाल ने ग्रामीण  युवाओं की मांग पर और हादसों से बचने के लिए हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें 400 ग्रामीणों को हेलमेट बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव में दोपहिया वाहन चालकों को उनकी आरसी और बाइक के आधार पर हेलमेट निशुल्क दिए गए हैं।

इस कार्यक्रम में कप्तान मीनू बैनिवाल टीम के सदस्य रणबीर सिंह बैनीवाल, सुभाष बैनीवाल, बंसी सेठ, राय सिंह बांदर, रामुर्ति सहारण, विनोद कुमार, लादू राम, मानसिंह जागड़ा, अनिल खोड, विनोद बिश्नोई समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो। गुसाईयाना में हेलमेट वितरित करते टीम मीनू बैनीवाल के सदस्य

Rajasthan