https://www.choptaplus.in/

दैयड़ से लापता युवक मोहनलाल की हत्या का मामला : हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई कस्सी बरामद, मामले में मुख्य आरोपी संदीप का पिता और रिश्तेदार भी गिरफ्तार

 
mohan lal urf monu daiyar


 

फतेहाबाद। गांव दैयड़ में युवक मोहनलाल उर्फ मोनू की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप के पिता कागदाना हाल गांव दैयड़ निवासी स्कूल संचालक सुरजीत और गांव चाहरवाला निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है। हत्या की साजिश में दोनों आरोपियों का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश मुख्य आरोपी संदीप का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

वहीं रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी संदीप से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कस्सी को बरामद कर लिया है। पुलिस कस्सी ढाणी के पास झाड़ियों से बरामद की है। रिमांड के दौरान पूछताछ में हत्या का कारण अभी तक पैसों का लेनदेन सामने आया है। तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी संदीप को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। बतां दें कि भट्टू पुलिस ने गांव दैयड़ निवासी राजेंद्र की शिकायत पर 26 जून को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।

जिसमें उसने बताया कि उसका 21 वर्षीय भाई मोहनलाल 23 जून की रात को अपने दोस्त के पास गांव जोगीवाला रोड स्थित निजी स्कूल में गया था और वहां पर एक घंटा ठहरने के बाद निकल गया था लेकिन उसके बाद पता नहीं चला। पुलिस ने चार दिन पहले शव को स्कूल के पास से गड्ढे बरामद कर लिया था। मामले में भट्टू पुलिस ने आरोपी संदीप को काबू करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

 

मामले में मुख्य आरोपी का पिता निजी स्कूल संचालक और रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। दोनों षड़यंत्र में शामिल थे। अभी तक जांच में रुपयों का लेनदेन सामने आया है। मुख्य आरोपी से रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई कस्सी बरामद हुई है। -राज महेंद्र, थाना प्रभारी, भट्टूकलां

Rajasthan