https://www.choptaplus.in/

तत्कालीन BDPO Nathusari chopta विवेक कुमार, ग्राम सचिव, लेखा लिपिक, सरपंच प्रतिनीधि सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज

हंजीरा व जोड़कियां के ग्राम पंचायत फण्ड दुरुपयोग का मामला:

भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत थाना नाथूसरी चोपटा में मुकदमा दर्ज

राम भगत पुत्र श्योचन्द, पूर्व सरपंच, गांव राजपुरा साहनी, खण्ड नाथूसरी चौपटा, द्वारा दी गई थी  शिकायत

 
bdpo

हंजीरा व जोड़कियां के ग्राम पंचायत फण्ड का दुरुपयोग करने करने के मामले में तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी BDPO विवेक कुमार (अब निलम्बित), ग्राम सचिव सुभाष फोजी, लेखा लिपिक कमल, हंजिरा के सरपंच प्रतिनीधि योगेश पुनिया, और रूप सिंह के खिलाफ थाना नाथूसरी चोपटा में  मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारी भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में निलंबित चल रहा हैं. अधिकारी ने सरपंच प्रतिनीधि  व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर गांव हंजीरा व जोड़कियां में पंचायत के फंड का दुरुपयोग करते घोटाला किया था. मामला जिला उपायुक्त के निर्देश पर दर्ज कराया गया है.

राम भगत पुत्र श्योचन्द, पूर्व सरपंच, गांव राजपुरा साहनी, खण्ड नाथूसरी चौपटा, सिरसा द्वारा दी शिकायत में कहा है कि तत्कालीन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विवेक कुमार द्वारा ग्राम पंचायत हंजीरा व जोड़कियां के कार्य में सरपंच व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर सरकारी फंड का दुरुपयोग किया गया. जिसमे चैकों पर फर्जी हस्ताक्षर करके भी राशी निकली गई है| विवेक कुमार ने दिनांक 23.02.2021 के बाद भी पंचायत समिति , नाथूसरी चौपटा के खाते से लगभग 31,00,000 / - रू ० ( इक्तीस लाख) रूपये का भुगतान कर दिया जिसके लिए वे अधिकृत नहीं थे व उन्होंने ऐसा करके अपने पद का भी दुरुप्रयोग किया है | ग्राम पंचायत हंजीरा व ग्राम पंचायत जोड़किया के खाते से फर्जी हस्ताक्षर का जो मामला वो अपने स्तर पर ही दबा दिया ।

उन्होंने ना तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया व ना ही पुलिस कार्यवाही की जबकि मामला आत्यधिक गम्भीर था इनके ऐसा करने से इस मामले में उनकी मिली भगत प्रतीत होती है । उसने अपनी शिकायत में दिनांक 23.02 2021 से लेकर अब तक के सारे लेन देन की विस्तृत जाच करके भी विवेक कुमार से उनके वितीय अधिकार वापिस लेने व शिकायत की जांच सर्तकता विभाग से करवाने का आग्रह उपायुक्त महोदय से किया था उसने पुन निवेदन किया है कि विषय गम्भीर होने के कारण सर्तकता विभाग से जांच करवाई जाये । मामले में को जिला उपायुक्त की ओर से आरोपी बीडीपीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए. मामले की रिपोर्ट जल्द सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं. द्वारा गबन के आरोप लगाए गए और मामले की शिकायत अधिकारियों को दी गई.

जाँच के दोरान तत्कालीन खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा, सिरसा विवेक कुमार ने बताया था की दिनांक 22.02.2021 को पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने उपरान्त बतौर प्रसाशक पंचायतो दिनांक 23.02.2021 को उन्होंने खण्ड से सम्बन्धित पंचायतों का चार्ज ले लिया था।

गांव जोड़किया व हजीरा की पंचायतों से जिस राशी का भुगतान हुआ है, उसमे  ग्राम सचिव सुभाष फौजी द्वारा उसे बताया गया कि इन दो पंचायतो से दस लाख के लगभग की अदायगी की गई है , जिस पर उसने प्रश्न उठाया कि ऐसी कोई अदायगी उसके सज्ञान में नहीं है । जिस बारे बैंक में जाकर चैक का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि उसके फर्जी हस्ताक्षर द्वारा अदायगी की गई है, जिस बारे में  थाना प्रबन्धक नाथूसरी चौपटा को अवगत करवाने पर उन्होंने बताया कि आप इस बारे करके अपने उच्च अधिकारी को अवगत करवाए जांच करने उपरान्त उपायुक्त महोदय व पुलिस अधीक्षक, सिरसा को इस बारे में मुकदमा दर्ज करने हेतु लिखा गया है । यह अदायगी सोलर लाईट से सम्बन्धित है । जिस राशी की अदायगी की गई है, उसमें ग्राम सचिव सुभाष फौजी ने द्वारा चैकों पर हस्ताक्षर सोलर लाईट फर्म के संचालक द्वारा किए गए है । चैक बुक ग्राम सचिव की देखरेख में रहती है तथा चैक बुक पर सचिव व मेरे संयुक्त हस्ताक्षर उपरान्त अदायगी होती है । यहां तक फर्जी हस्ताक्षर का सम्बन्ध है बैंक द्वारा अदायगी की गई है । इस बारे बैंक अधिकारियों को भी जांच में शामिल किया जाना उचित होगा । चैकों पर जो मोहर लगती है वह मोहर उसके कार्यालय में कार्यरत सोहन लाल, सहायक के पास होती है इन चैकों पर जो मोहर लगाई गई है वह उसकी बिना जानकारी के लगाई गई है । इसलिए इस प्रकरण में श्री सोहन लाल सहायक भी शामिल है । सुभाष, ग्राम सचिव, जोङकिया व हंजीरा कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नाथूसरी चौपटा, जिला सिरसा ने अपने ब्यान अंकित करवाये कि वह बतौर ग्राम सचिव जोङकिया में पिछले छ: महिने से तथा हंजीरा में पिछले डेढ वर्ष से कार्यरत हूँ । दिनांक 22.02.2021 को पंचायतो का कार्यकाल पूरा होने उपरान्त बतौर प्रसाशक का दिनांक 23.02.2021 को खण्ड से सम्बन्धित पंचायतो का चार्ज खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी, नाथूसरी चौपटा से ले लिया था तथा गांव जोङकिया व हंजीरा की पंचायतो का सारा रिकार्ड उसके पास है ।

उसके पास हंजीरा गांव का सरपंच प्रतिनिधि श्री योगेश पुनिया व कौशल सिंह एण्ड कम्पनी का प्रतिनिधि रूप सिंह आये थे । उन्होने कहा कि हमारी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा से बात हो चुकी है , गांव में लाईट लगवानी है आप चैक तैयार करके अपने हस्ताक्षर करके दे दो । वह खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के हस्ताक्षर अपने आप करवा लेगें । मैंने मु० 6,94,575 / - रू० का चैक तैयार करके सरपंच प्रतिनिधि योगेश पुनिया व कौशल सिंह एण्ड कम्पनी का प्रतिनिधि रूप सिंह को दे दिया तथा इसकी अदायगी कम्पनी को हो गई । इसके पश्चात तीन - चार दिन बार उक्त कम्पनी के दो कर्मचारी आए तथा मुझे मु० 4,92,030 / - रू ० का बिल दिया तो मैंने कहा कि आपकी आधी पैमन्ट मु० 2,92,030 / - रू ० का चैक तैयार करके दे दिया तथा बकाया पैमन्ट काम पुरा होने पर अदायगी करने का कह दिया । उक्त कर्मचारी मेरे से चैक बुक व बिल बोचर कागजात खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने के लिए ले गए तथा अदायगी करवा ली । जब मैंने इस बारे खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा को बताया तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई हस्ताक्षर नहीं किए जो अदायगी की गई है वह राशी पंचायतों के खाते जमा करवाओं अन्यथा आपके विरुद्ध कार्यवाही करूगां मैंने फर्म संचालक को कह कर पैसे पंचायत के खातों में वापिस जमा करवाए दिए । हजीरा गांव की पैमन्ट फर्म को दिनांक 29.04.2021 को की गई है तथा दिनांक 19.05.2021 को वापिस फर्म द्वारा खाते में जमा करवाई गई है । जोड़किया गांव की अदायगी दिनांक 10.05.2021 को की गई है तथा फर्म द्वारा दिनांक 19.05.2021 को राशी वापिस पंचायत करवाई गई है । मैंने दिनांक 19.05.2021 को दोनों पंचायतों की राशी वापिस पंचायत खाते में आने के पश्चात खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा को अवगत करवा दिया था । खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा द्वारा इस बारे उच्च अधिकारियों से कोई कार्यवाही बारे लिखा है या नहीं मेरे संज्ञान में ना है । परन्तु अब थाना नाथूसरी चौपटा से मुझे संदेश प्राप्त हुआ है कि आपके विरूद्ध शिकायत है थाना में आकर इसी बारे ब्यान दर्ज करवाए । इसके अतिरिक्त दिनांक 21.05.2021 ग्राम पंचायत हजीरा व ग्राम पंचायत जोडकियों द्वारा बतौर प्रशासक खण्ड विकास पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा द्वारा प्रस्ताव पास किये गये है , जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला , हंजीरा में पांच एच.पी. का सोलर स्सिटम व जोड़किया स्कूल में चार कि.लो. वाट का सोलर लगाने के प्रस्ताव पास किए हुए है । गांव हंजीरा में दिनांक 28.05.2021 बतौर प्रशासक हाई स्कूल में किचन शैड व समारोह के लिए बने चबुतरे पर छात्रों हेतु शेड लगवाने बारे प्रस्ताव पास किया हुआ है । परन्तु उक्त वर्णित सभी प्रस्तावों पर कोई काम शुरू ना करवाया गया है ।

पंचायतों के सभी कार्य खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के विचार विर्मश उपरान्त ही प्रस्ताव कार्यवाही रजिस्टर में डाले जाते है तथा सभी प्रकार की वित्तिया जिम्मेवारिया प्रशासक की होती है और जब कोई प्रस्ताव डाला जाता है तो उस तिथि से पूर्व के सभी प्रस्तावों पर गौर उपरान्त आगे की कार्यवाही लिखी जाती है । अतः दोनों पंचायतों की कार्यवाही पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर है । इसलिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से बाहर नहीं जा सकता है और वित्तिय कार्यों की सारी जिम्मेवारी बतौर प्रशासक खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी की है । उपरोक्त ब्यान में अपनी मर्जी से दे रहा हूँ मुझ पर किसी का कोई दबाव ना है । श्री राम भगत पुत्र श्री श्योचन्द गांव राजपुरा साहनी खण्ड , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा ने अपने ब्यान अंकित करवाये कि वह गांव का पूर्व सरपंच हूँ । उसने दिनांक 14.06.2021 को माननीय उपायुक्त सिरसा से उनके कार्यालय में मिलकर एक शिकायत श्री विवेक कुमार , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के विरुद्ध बाबत भ्रष्टाचार फैलाने हेतू की थी , जिसके सम्बन्ध में आज आपने अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था , जिसकी अनुपालना में यह आपके सम्मुख पेश हुआ है । श्री विवेक कुमार जी ने दिनांक 23.02.2021 के बाद भी पंचायत समिति , नाथूसरी चौपटा के खाते से लगभग 31,00,000 / - रू ० ( इक्तीस लाख) रूपये का भुगतान कर दिया जिसके लिए वे अधिकृत नहीं थे अतः यह गबन की श्रेणी में आता है व उन्होंने ऐसा करके अपने पद का भी दुरुप्रयोग किया है । इसके अलावा ग्राम पंचायत हंजीरा व ग्राम पंचायत जोड़किया के खाते से फर्जी हस्ताक्षर का जो मामला वो अपने स्तर पर ही दबा दिया । उन्होंने ना तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया व ना ही पुलिस कार्यवाही की जबकि मामला आत्यधिक गम्भीर था इनके ऐसा करने से इस मामले में उनकी मिली भगत प्रतीत होती है । उसने अपनी शिकायत में दिनांक 23.02 2021 से लेकर अब तक के सारे लेन देन की विस्तृत जाच करके भी विवेक कुमार से उनके वितीय अधिकार वापिस लेने व शिकायत की जांच सर्तकता विभाग से करवाने का आग्रह उपायुक्त महोदय से किया था उसने पुन निवेदन किया है कि विषय गम्भीर होने के कारण सर्तकता विभाग से जांच करवाई जाये ।

कमल सिंह लेखा लिपिक कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा ने अपने ब्यान अंकित करवाये कि वह लेखा लिपिक कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा में कार्यरत है तथा पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के लेखाकार का चार्ज भी उसके पास है । दिनांक 22.02.2021 को पंचायत समिति का कार्यकाल पूरा होने उपरान्त बतौर प्रसाशक उपमण्डल अधिकारी (ना०). सिरसा को दिनांक 23.02.2021 को चार्ज दिया गया था तथा पंचायत समिति के वित्तिय अधिकार भी प्रशासक के पास थे ।

परन्तु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा ने पंचायत समितियों के खाता से अपने हस्ताक्षरों से मु० 31,45,262 / - रू0 की अदायगी विभिन्न गांव में चल रही व्यायमशालाओं के कार्यों की गई है । चैक न. 011837 दिनांक 03.03.2021 बाला जी बी.के.ओ. 75,600 /- रू ० चैक न. 011838 दिनांक 31.03.2021 श्री मारुती स्टीलस राशी मु० 5,89,271 / - रू ० चैक न. 011839 दिनांक 31.03.2021 वैभव गोयल राशी मु० 35,000 / - रू० चैक न. 011840 दिनांक 23.04.2021  स्वंय राशी मु० 74,357 / - रू० और यह अदायगी कार्यालय के पत्र क्रमांक 205 दिनांक 23.04.2021 द्वारा मैनेजर ऐक्सिस बैंक , सिरसा को फर्म श्री मारुती स्टीलस मु० 6,59,886 / - रू० व वैभव गोयल राशी मु० 40,260 / - रू० कुल 7,00,146 / - रू० तथा पत्र कमांक 212 दिनांक 23.04.2021 मैसेर्ज डी.एन. इन्टरप्राईजर राशी मु० 1,77522 / - रू ० फर्म मैसेर्ज हंस राज खट्टर राशी 45,360 / - रू० मैसेर्ज वैभव गोयल राशी मु० 43,320 / - रू श्री मारुती स्टीलस राशी 6,57,445 / - रू० राम लाल गुप्ता राशी मु० 35,280 / - रू0 कुल 9,59,029 / - रू0 व पत्र क्रमांक 268 दिनांक 18.05.2021 मैसर्ज बखतावर राम फहते चन्द राशी मु० 98,964 / -रू० शिवा ट्रेडिंग कम्पनी राशी मु० 1,58,720 / - रू० बाला जी बी.के.ओ. राशी 15,876 / -रू अनीश गुप्ता राशी 58,614 / - रू. सौरभ पुत्र सतीश राशी 3,09,513 / - रू० कुल 6,41,687 / -रू० की गई है । यह सारी कार्यवाही खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के दिशा निर्देश पर की गई है । इस बारे प्रशासक महोदय से कोई बातचीत हुई है या नहीं उसे ना पता है । श्री सोहन लाल , सहायक कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा ने अपने ब्यान अंकित करवाये कि वह सहायक के पद पर कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा में दिनांक 01.06.2017 से कार्यरत है । मेरे पास आई ए बाई व प्रधान मन्त्री आवास योजना तथा बी.पी.एल. से सम्बन्धित कार्य है । मेरे पास ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कोई कार्य ना है । मेरे पास खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा की मोहर है , जो डाक भेजने के लिए प्रयोग की जाती है ।

मेरे प्रशासक ग्राम पंचायत नाथूसरी चौपटा की कोई मोहर ना है , जो ग्राम पंचायतों की कार्यवाही या ग्राम पंचायत के लेन देन के चैकों के लिए प्रयोग में लाई जाती है । यह मोहर लेखाकार श्री कमल सिंह के पास रहती है । मैंने किसी ग्राम पंचायत के चैक पर या कार्यवाही पर यह मोहर ना लगाई है और ना ही किसी को लगाते देखा है । खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा मेरे ऊपर दबाव बना रहा है कि तुने चैकों पर मोहर लगाई है तथा मेरे हस्ताक्षर बगैर चैको की अदायगी हुई है । मेरा निवेदन है कि मैंने कोई मोहर नहीं लगाई खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने उपर होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए मेरे उपर दबाव बना रहा है । उपरोक्त ब्यान में अपनी मर्जी से दे रहा हूँ मुझ पर किसी का कोई दबाव ना है । श्री योगेश कुमार पुत्र श्री दुली चन्द निवासी गांव हजीरा तहसील व जिला सिरसा ने अपने ब्यान अंकित करवाये कि हमारे गांव हजीरा की पंचायत का चैक मु० 6,94,575 / - रुपये ग्राम सचिव श्री सुभाष चन्द्र द्वारा फर्म कौशल सिंह एण्ड कम्पनी के प्रतिनिधि रूप सिंह के नाम तैयार करके मेरे सामने कम्पनी प्रतिनिधि श्री रूप सिंह को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा को हस्ताक्षर के लिए दिया गया था क्योंकि पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने उपरान्त बतौर प्रशासक ग्राम पंचायत इंजीरा का चार्ज खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पास था फर्म प्रतिनिधि रूप सिंह ने बताया कि मेरी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा से बात हुई है । मैं हस्ताक्षर अपने आप करवा लूंगा । फर्म प्रतिनिधि ने कार्यालय से मोहर व हस्ताक्षर करवाने उपरान्त बैंक में स्वयं ही प्रस्तुत किया था तथा बैंक ने पंचायत खाता से राशि मु० 6,94,575 / - रुपये उसके खाता में ट्रांस्फर कर दी थी । दिनांक 19.05.2021 को फर्म द्वारा यह राशि वापिस ग्राम पंचायत हजीरा के खाता में जमा करवा दी है । चैक पर फर्म संचालक द्वारा हस्ताक्षर करवाए गये है । मुझे ज्ञान नहीं है कि हस्ताक्षर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के है या स्वय फर्म संचालक द्वारा किये गये है । मेरा इस राशि के लेन - देन में कोई रोल ना है । ग्राम सचिव द्वारा मेरे सामने सिरफ फर्म संचालक के कहने पर चैक व कागजात तैयार किये थे तथा कागजात व चैक तैयार करके फर्म संचालक को दिये थे । उपरोक्त ब्यान में अपनी मर्जी से दे रहा हूँ मुझ पर किसी का कोई दबाव ना है ।

श्री राघवेन्द्र वरिष्ठ प्रबन्धक , सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा ने अपने ब्यान अंकित करवाये कि वह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक , नाथूसरी चौपटा में दिनांक 29.04.2021 से कार्यरत हूँ । बैंक से लेन देन से सम्बन्धित कोई भी ग्राहक कागजात श्री सुनील कुमार धर्मचन्दानी कार्यालय सहायक व श्री अभिषेक कुमार कार्यालय सहायक के पास आता है । कार्यालय सहायक द्वारा कागजात / चैक की सत्यता व हस्ताक्षर का मिलान इत्यादि करके मेरे पास अनुमति के लिए भेजा जाता है । दिनांक 29.01.2021 को ग्राम हजीरा के ग्राम सचिव द्वारा 6,94,575 / - रू ० की आर.टी.जी.एस. कौशल सिंह एण्ड कम्पनी को करवाई गई । इसमें पंचायत की कार्यवाही की सत्यापित कापी भी दी गई , जिसमें सचिव व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के हस्ताक्षर है । दिनांक 10.05.2021 को ग्राम जोडकिया के ग्राम सचिव द्वारा 2,92,030 / -रू ० की आर.टी.जी.एस. कौशल सिंह एण्ड कम्पनी को करवाई गई । इसमें पंचायत की कार्यवाही की सत्यापित कापी भी दी गई , जिसमें सचिव व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के हस्ताक्षर है ।

ये दोनो राशी दिनांक 19.05.2021 को कौशल सिंह एण्ड कम्पनी द्वारा वापिस जमा करवा दी गई है । हमारे पास प्रस्तुत किये गये नमूना हस्ताक्षर के आधार पर चैक पास कर दिया । उक्त वर्णित लेन देन से सम्बन्धित कार्यालय में प्रस्तुत किये गये कागजात की सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत कर रहा हूँ । उपरोक्त व्यान मैं अपनी मर्जी से दे रहा हूँ मुझ पर किसी का कोई दबाव ना है । फाईल पर उपलब्ध दस्तावेजों , सभी हाजरीन के ब्यानों व शिकायतकर्ता श्री राम भगत पुत्र श्री श्योचन्द गांव राजपुरा साहनी खण्ड , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा की शिकायत पर वर्णित तथ्यों का अवलोकन करने उपरान्त पाया कि श्री विवेक कुमार , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा व श्री सुभाष चन्द्र , ग्राम सचिव , जोड़किया व हंजीरा कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा ने ग्राम पंचायत हंजीरा व जोड़किया के पंचायत फण्ड का दुरुपयोग किया है । क्योंकि पंचायतों का कार्यकाल दिनांक 22.02.2021 को समाप्त हो गया था । इसके पश्चात दोनों पंचायतों के खाते से पैसे निकालना व वापिस खाता में जमा करवाना सरासर नियमों के विरुद्ध है  इसके अतिरिक्त जिस कार्य के लिए पैसे निकलवाये गये थे वह काम हुआ ही नहीं और शिकायत होने पर पैसे वापिस पंचायत खातों में अपने स्तर पर जमा करवा दिये गये तथा इस घटनाक्रम की सूचना किसी भी अधिकारी को नहीं दी गई । जिसके लिए दोनों दोषी बनते है । श्री विवेक कुमार , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा व श्री सुभाष चन्द्र ग्राम सचिव द्वारा मिलीभगत करके बैंक में हस्ताक्षर करके बैंकों को पास करवाकर राशी की अदायगी करवाई है , जिससे उनका दोष सिद्ध होता है । इसके अतिरिक्त श्री सुभाष चन्द्र , ग्राम सचिव द्वारा श्री योगेश पुनिया व फर्म के संचालक श्री रूप सिंह को चैक तैयार करके पास करने के लिए दिये और उन्होंने बैंक से मु० 6,95,575 / - रू० का चैक पास करवाकर कम्पनी को अदायगी करवा दी गई । लगभग तीन - चार दिन बाद मु० 2,92,030 / - रू० की अदायगी चैक द्वारा कम्पनी को करवाई गई , जिससे श्री सुभाष चन्द्र ग्राम सचिव की श्री योगेश पुनिया व श्री रूप सिंह फर्म संचालक के साथ मिलीभगत सिद्ध होती है । श्री कमल सिंह , लेखा लिपिक ने अपने ब्यान में माना है कि कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा में लेखा लिपिक व पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा में लेखाकार का चार्ज उसके पास है । दिनांक 22.02.2021 को पंचायत समिति का कार्यकाल पूरा होने उपरान्त बतौर प्रशासक उपमण्डल अधिकारी (ना०) , सिरसा को दिनांक 23.02 2021 को चार्ज दिया गया था तथा पंचायत समिति के वित्तिय अधिकार भी प्रशासक के पास थे परन्तु श्री विवेक कुमार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा ने अपने कार्यालय के पत्र कमांक 3344 दिनांक 26.02.2021 द्वारा मैनेजर , हरियाणा ग्रामीण बैंक , नाथूसरी चौपटा को कार्यालय के खाता संख्या न. 82431700018497 का संचालन , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा द्वारा एकल रूप से करने बारे लिखा है तथा पंचायत समितियों के खाता से अपने हस्ताक्षरों से मु0 31,45,262 / - रू० की अदायगी विभिन्न गांव में चल रही व्यायमशालाओं के कार्यों के लिए करवाई गई है ।

सभी प्रकार की जानकारी होने उपरान्त भी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा के खाते से मु० 31,45,262 / - रू० की अदायगी विभिन्न गांव में चल रही व्यायमशालाओं के कार्यों में करवाने से मिलीभगत सिद्ध होती है । बैंक के कर्मचारी श्री राघवेन्द्र , वरिष्ठ प्रबन्धक , सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक , नाथूसरी चौपटा ने अपने ब्यान अंकित करवाए है कि पूर्व में कार्यालय द्वारा दिए गए नमूना हस्ताक्षर के आधार पर श्री विवेक कुमार के हस्ताक्षर से पंचायत समिति खाता व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं श्री सुभाष चन्द्र ग्राम सचिव हंजीरा व पंचायत हंजीरा व जोड़कियां के चैंकों पर किये हस्ताक्षरों के मिलान उपरान्त ही जोडकियां के हस्ताक्षरों द्वारा चैकों की अदायगी की गई है ।

फाईल पर आए साक्ष्यों का अवलोकन करने पश्चात् मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इस कार्य को अन्जाम देने के लिए उक्त सभी अधिकारीगण / कर्मचारीगण व अन्य ( श्री विवेक कुमार , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा श्री सुभाष चन्द्र ग्राम सचिव हजीरा व जोड़कियां , श्री योगेश पुनिया , सरपंच प्रतिनिधि हंजीरा व श्री कमल सिंह , लेखा लिपिक पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा तथा फर्म संचालक श्री रूप सिंह ) ने मिली भगत करके पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के फण्ड तथा ग्राम पंचायत हंजीरा व जोड़कियां के पंचायत फण्ड का दुरुपयोग किया है ।

जिसके लिए सभी प्रथम दृष्टि में दोषी बनते है । खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कार्यालय के पत्र कमांक 3344 दिनांक 26.02.2021 द्वारा मैनेजर , हरियाणा ग्रामीण बैंक , नाथूसरी चौपटा को कार्यालय के खाता संख्यां न. 82431700018497 का संचालन , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी , नाथूसरी चौपटा द्वारा एकल रूप से करने बारे लिखा है , यह पत्र लिखने का उसको कोई अधिकार ना था और उसने ऐसा करके अपने पद का दुरुपयोग किया है । उक्त वर्णित तथ्यों अनुसार सभी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने की अनुशंसा की जाती है ।

इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता श्री राम भगत पुत्र श्री श्योचन्द गांव राजपुरा साहनी खण्ड , नाथूसरी चौपटा , जिला सिरसा की शिकायत में वर्णित मांग अनुसार इस मामले की विस्तृत जांच राज्य चौकसी ब्यूरो से भी करवाई जानी उचित होगी ।

Rajasthan