https://www.choptaplus.in/

दयानन्द सी. सै. स्कूल चौपटा में स्वस्थ एवम् सुरक्षित पर्यावरण के लिए किया वृक्षारोपण

वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार -- प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा
 
dayannd school

चौपटा। दयानन्द सी. सै. स्कूल चौपटा में पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतू वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया गया।

सभी बच्चों ने स्वस्थ व सुरक्षित पर्यावरण के लिए कई औषधीय वृक्ष जैसे नीम, तुलसी, आँवला आदि लगाए। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है।

उन्होनें कहा कि वृक्षों के महत्व को आज की पीढी भूलती जा रही है। अगर समय रहते हम नहीं जागे तो भविष्य में गहरा संकट पैदा हो सकता है। पौधारोपण करने से आगे आने वाला संकट दूर नहीं होगा बल्कि हमें इनकी रक्षा संतानों के समान करनी होगी।

अतः हम सभी का दायित्व है कि अवैध कटानों का रोका जाए तथा हर परिस्थिति में इनकी रक्षा की जाए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भरत सिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा उपप्राचार्या शिखा गोदारा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Rajasthan