https://www.choptaplus.in/

गुसाईआना में नकली डीजल बनाने के सील किए गए गोदाम से नकली डीजल व सामान चोरी, खाद्य आपूर्ति विभाग ने कर दिया था सील

गोदाम की सील तोड़कर ताले तोड़े और वहां पड़ा डीजल व सामान गाडिय़ों में डालकर ले गए
 
seal Godamin gusaiana

 

चौपटा/ सिरसा। गांव गुसाईआना में अप्रैल माह में सील किए गए नकली डीजल के गोदाम से ताले  तोड़कर वहां पड़ी नकली डीजल व सामान चोरी हो गया। आसपास के लोगों ने इस बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग को घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंचे। हालांकि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गोदाम को फिर से सील कर दिया गया है।

 

खाद्य आपूर्ति विभाग के लेखापरीक्षक राजवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अप्रैल 2022 को खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर गांव गुसाईआना में चलाए जा रहे नकली डीजल के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नकली डीजल व मशीनें बरामद की थी। टीम सदस्यों ने सारा सामान गोदाम में रखकर उसे सील कर दिया था। इसके बाद से वहां कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं गया था।

 

पीछे से कुछ लोगों ने गोदाम की सील तोड़कर ताले तोड़े और वहां पड़ा डीजल व सामान गाडिय़ों में डालकर ले गए। बीते दिवस कुछ लोगों ने गोदाम के ताले तोडऩे बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि गोदाम के ताले व सील टूटे पड़े हंै।

 

अंदर जाकर देखा तो वहां पड़ा सारा सामान गायब है, जिसपर टीम सदस्यों ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए, जिसे 8 जून की रात्रि करीब 1 बजे दो बोलेरो गाडिय़ों में 2-3 व्यक्तियों द्वारा ताले तोड़कर सामान गाडिय़ों में डालकर ले जाया गया है। व्यक्ति गोदाम से 3 नकली डीजल के ड्रम, एक छोटी मोटर व कुछ अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

यह था मामला----राजस्थान की सीमा से सटे नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव गुसाईंयाना में 18 अप्रैल रात को डीजीपी फ्लाइंग ने कई दिनों से बंद खल बिनौला की फैक्ट्री में छापा मारा । छापे के दौरान टीम को करीब 70000 लीटर नकली डीजल बरामद हुआ।

डीजीपी फ्लाइंग में डीएसपी शमशेर सिंह दहिया की अगुवाई में खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक संजीव कुमार, राजबीर व अन्य अधिकारियों ने गुसाईयाना में राजस्थान के खचवाना व नेठराना की तरफ जाने वाली सड़क पर बंद पड़ी फैक्ट्री में नकली तेल डीजल बनने की सूचना पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई।

बताया जाता है कि यह तेल आदमपुर से लाया जाता था और इस तेल को बायोडीजल का रूप देकर राजस्थान में सप्लाई किया जाता है।  फैक्ट्री के मालिक ने आदमपुर के विनोद गोयल को करीब 6 महीने पहले किराए में किराए पर दे दी थी‌। इस दौरान विनोद गोयल द्वारा नकली तेल बनाने की सूचना डीजीपी विभाग को मिली। 

डीजीपी की फ्लाइंग टीम ने फैक्ट्री के अंदर छापामार कार्रवाई में एक टैंकर गाड़ी, दो टैंकर, 5 टंकिया और कुछ ड्रम बरामद किए जिनमें तेल भरा हुआ था।  जिसे पैराफिन ऑयल, बेस आयल बताया जा रहा है इसी तेल को बायोडीजल के रूप में बदल कर राजस्थान में व आस पास के गांवों में सस्ते दामों पर सप्लाई किया जाता है ।

फूड एंड सप्लाई अधिकारियों , नापतोल विभाग और नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की जा रही है फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इस सील की गई फैक्ट्री में फिर चोरी हो गई।
फोटो। गुसाईयाना  नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री में चोरी के बाद दोबारा सील की गई फैक्ट्री

Rajasthan