https://www.choptaplus.in/

Good news : सीएचसी नाथूसरी चौपटा में सप्ताह में दो दिन होगी दांतों की जांच

 
dantel डॉ pankaj

नाथूसरी चौपटा । क्षेत्र के स्थानीय लोगों को अब दांतों के इलाज के लिए प्राईवेट अस्पतालों और सिरसा के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है बल्कि चौपटा के स्वास्थ्य केंद्र पर दांतों के डॉक्टर चेकअप के लिए हफ्ते में दो दिन मौजूद रहेंगे। 

यह जानकारी देते हुए डेंटल डॉक्टर गुंजन सर्राफ ने बताया कि नाथूसरी चौपटा के अस्पताल में दांतों की जांच के लिए हफ्ते में मंगलवार और वीरवार को उनकी ड्यूटी लगाई गई है। अब वो इन दो दिनों में मरीजों की जांच के लिए अस्पताल में मौजूद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि वीरवार को काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं अस्पताल में पहुंची हुई है जिन्हे दांतों के रोगों और उनसे रोकथाम की जानकारी दी। गई है। साथ ही दांतों का चेकअप किया गया है। जिन मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत होगी उनका इलाज किया जाएगा।

डॉक्टर गुंजन ने बताया कि अस्पताल के अलावा वो आंगनबाड़ी केंद्रों, हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर  जाकर महिलाओं व आम लोगों के दांतों का भी टेस्ट कर सकेंगी। इससे ग्रामीण इलाके की महिलाओं और मरीजों को बाजार में जाकर पैसा खर्च नहीं करना पडे़गा।

फोटो। सीएचसी नाथुसरी चौपटा में महिलाओं को दांतों के बारे में जानकारी देते हुए डाक्टर गुंजन

Rajasthan