https://www.choptaplus.in/

हर घर तिरंगा अभियान : छात्र छात्राओं ने निकाली तिंरगा यात्रा

चौपटा में गूंजे हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के नारे
 
tirnga yatra chopta

जनता यूथ क्लब चौपटा के सदस्यों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा,   चौपटा में गूंजे हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के नारे

 

चोपटा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत चौपटा में तिरंगा यात्रा निकाली । जनता यूथ क्लब चोपटा के तत्वाधान में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नाथूसरी चौपटा के छात्र छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने तिंरगा यात्रा निकाली । चौपटा थाना प्रभारी राजाराम डूडी ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जानकारी दी ।

 

chopta

उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है । तिरंगे को फहराना गौरव की बात है । हमें तिरंगे का पूरा मान सम्मान करना चाहिए । उन्होंने विद्यालय से तिरंगा यात्रा को रवाना किया । जिसके बाद यात्रा चौपटा केे सिरसा रोड़ व भट्टू रोड़ पर होते हुए वापस विद्यालय पहुंची । यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय, हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा, वंदे मातरम के नारे लगाए ।

यह भी पढ़े...

जानिए कैसे होता है गोगामेड़ी मेंले का शुभारंभ, गोगामेड़ी मेला में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू,

स्कूल प्राचार्य रामेश्वर भादू ने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराए। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें हमेशा तिरंगे का आदर व सम्मान करना चाहिए । इस बार हमें हर घर तिरंगा फहराने का अवसर मिल रहा है जो सौभाग्य की बात है ।

 

इस मौके पर जनता यूथ क्लब चौपटा के उपप्रधान अमर सिंह सोनी, सदस्य कुलदीप गहलोत, गौतम मेहता, राकेश गहलोत, स्कूल प्राचार्य रामेश्वर भादू, अध्यापक विरेंद्र महला, दलवीर सिंह, बलराज शर्मा, कुलदीप दलाल, रविंद्र सोनी, राधेश्याम, कृष्ण कुमार, मनोज राघव, राजबीरप्रवीण कुमार, छात्र-छात्राएं मंगल सिंह, मोहित, प्रियंका, आरजू व महक सहित दर्जनों बच्चे मौजूद रहे ।

Rajasthan