हरियाणा के चरखी दादरी में बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़: महिलाओं और बच्चों को रक्षाबंधन पर बसों में फ्री यात्रा करने की मिली सुविधा; पुलिस की जेबकतरों पर नजर
हरियाणा के चरखी दादरी में भी बसों में भीड भड़ाका बढ़ने लगा है। रक्षाबंधन पर घर जानें के लिए बहनें राखियां लेकर निकली हैं। कल रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाओं और बच्चों के लिए फ्री यात्रा का प्रबंध किया गया है। महिलाओं को दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज़ और पुलिस की ओर से व्यवस्था की गई है।
बस स्टैंड पर बढ़ी यात्रियों की भीड़....
चरखी दादरी के बस स्टैंड पर बुधवार को दोपहर बाद महिलाओं और त्यौहार पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। कुछ रूटों पर प्राइवेट तो कुछ पर रोडवेज की बसें पूरी तरह से फुल चल रही हैं। चरखी दादरी रोडवेज प्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। चरखी दादरी रोडवेज की सभी बसों को चलाया गया है।
हमारा प्रयास है कि रक्षाबंधन के अवसर पर बसों में ज्यादा भीड़ ना हो और यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। प्रदीप अहलावत ने बताया कि सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को फ्री बस की सुविधा दी गई है जिसको लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस भी अलर्ट, जेबकतरों पर लगाम.....
चरखी दादरी रोडवेज़ चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि महिलाओं को यात्रा के दौरान चोरी की घटना का सामना न करना पड़े। राकेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया गया है। राकेश कुमार ने बताया कि भाई- बहन के पर्व रक्षाबंधन को हम सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए।