https://www.choptaplus.in/

आईटीआई सिरसा में प्रशिक्षुओं के इंटरव्यू 24 जून को, इन ट्रेडों के लिए कंपनी लेगी इंटरव्यू | Chopta Plus

इन दस्तावेजों की कॉपी लेकर कर आएं साथ
 
iti

सिरसा, 23 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा मेंं आगामी 24 जून को प्रातः 10 बजे न्यू होला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं के इंटरव्यू लिए जाएगे। प्रधानाचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

 

इंटरव्यू में मुख्यतः: ट्रैक्टर मैकेनिक, डाई मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑटोमोबाइल, व्यवसायों के वर्ष 2019, 2020, 2021 2022 तक के पास शुद्धा सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।

 

इंटरव्यू में 18-24 वर्ष आयु के प्रशिक्षु भाग ले सकते हैं प्रशिक्षुओं को कुल वजीफा 12570/- प्रति माह (उपस्थिति भत्ता सहित 100 रुपये) दिया जाएगा। इसके अलावा 2 लाख रुपये चिकित्सा दावा व अन्य लाभ, कैंटीन और परिवहन सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने सभी जॉब कैम्पस में भाग लेने वाले सभी छात्र / छात्राओं से कहा कि रिज्यूम, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वां प्रमाण पत्र व आईटीआई अंतिम प्रमाणपत्र आदि दस्तावेजों की कॉपी साथ लेकर कर आएं।

Rajasthan