https://www.choptaplus.in/

जानिए 2022-23की रबी फसलों की प्रति एकड़ बीमा प्रीमियम राशि, कितना और कोनसी फसल का बीमा मिलेगा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान 31दिसंबर तक करवाए फसलों का बीमा
 
bima logo

रबी फसलों के लिए गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी को लिया गया

-जो ऋणी किसान योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे बैंक को दें सूचना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को रबी 2022-23 के लिए बीमा को लेकर हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी को लिया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति एकड़ निर्धारित राशि वहन करनी होगी।

उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 की रबी फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 429.99/- रुपये, चना के लिए 214.99/- रुपये, जौ के लिए 281.14/- रुपये, सरसों के लिए 289.41/- रुपये व सूरजमुखी के लिए 281.14/- रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा

तथा गेहूं के लिए 28,665.53/- रुपये, चना के लिए 14,332.36/- रुपये, जौ के लिए 18742.63/- रुपये, सरसों के लिए 19293.81/- रुपये व सूरजमुखी के लिए 18742.63/- रुपये प्रति एकड़ बीमित राशि देय होगी।

उन्होने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वह 24 दिसंबर 2022 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाना निर्धारित करें यदि कोई किसान अपनी फसल बदलना चाहता है तो वह 29 दिसंबर 2022 तक सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर सकता है।

उन्होंने बताया कि ऋणी किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी बैंक शाखा व सीएससी के माध्यम से 31 दिसंबर 2022 तक रबी फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

परिवार पहचान पत्र में संशोधन, डाटा सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्र के वार्डों व गांवों में लगेंगे कैंप  सिरसा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान-पत्र डाटा सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंत्योदय की भावना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसके तहत प्राप्त आईडी के माध्मय से ही भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरसा में अभी तक जिन व्यक्तियों या परिवारों ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाएं अथवा उनमें किसी प्रकार का संशोधन या डाटा सत्यापित करवाया जाना है तो ऐसे परिवारों व व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों में वार्ड स्तर पर आगामी 16, 1718 दिसंबर को कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र में जरूरी संशोधन व डाटा सत्यापित करवाया जा सकता है। जिन व्यक्तियों के अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं और जरूरी संशोधन व डाटा सत्यापन संबंधी कार्यवाही करवा सकते हैं। अधिक से अधिक व्यक्ति इन कैंपों का लाभ उठाएं, ताकि भविष्य में उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 12 दिसंबर।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना-2022-23 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटी टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों से 1 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी, 2023 तक सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की पारिवारिक आय 4 लाख रुपए सालाना से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग के पोर्टल सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय सिरसा से संपर्क किया जा सकता है।

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए सिफारिशें आमंत्रित : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 12 दिसंबर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 30 दिसंबर तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं।

इन पुरस्कारों में श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार के तहत 5 लाख रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसके अलावा इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि एएनएम/नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू (दो पुरस्कारों) के तहत 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

इसी प्रकार सरकारी कर्मचारी के (दो पुरस्कार), सामाजिक कार्यकर्ता (दो पुरस्कार) व महिला उद्यमी (दो पुरस्कार) के तहत क्रमश: 21 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बॉयोडाटा सहित संबंधित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में 30 दिसंबर से पहले जमा करवाएं ताकि आगामी प्रक्रिया की जा सकें।

इन पुरस्कारों के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डॅब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडब्ल्यूसीडीएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती है।

Rajasthan