https://www.choptaplus.in/

गुड़िया खेड़ा में शराब ठेके को लगाया जड़ा ताला, महिलाओं नेउठाई ठेका हटाने की मांग

 
gudia khera

चोपटा। गांव की आबादी के साथ लगते ही मंजूरसूदा शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह गुड़िया खेड़ा गांव की दर्जनों महिलाएं व युवा एकत्रित हो गए और गांव के शराब ठेके पर ताला लगा दिया। लगभग एक घंटे तक लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मांग की कि इस शराब ठेके को यहां से हटाया जाए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर जमाल पुलिस मौके पर पहुंची।

इसकी जानकारी देते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीप गोदारा ने बताया कि शराब ठेका को लेकर गुड़िया गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और एकत्रित होकर गांव के माइनर पर बनाए गए शराब ठेके के पास पहुंच गए। वहीं ठेके में एक कारिंदा भी मौजूद था।

ग्रामीणों नें कारिंदे को ठेके से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि यह शराब ठेके यहां नहीं खुलने देंगे। इसके खुलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के समय देर तक यहां शराब ठेका खुला रहता है और जब भी कोई ग्रामीण देर-सवेर आता है तो उसके साथ कई घटनाएं घट चुकी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेके पर बैठे कुछ लोग रात के समय ग्रामीणों का पीछा करके उनसे लूटपाट की वारदात की फिराक में रहते हैं। लोगों ने बताया कि हाल ही में एक युवक के साथ मारपीट भी की गई थी। जिसकी वजह से उसका पैर टुट गया था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी लेकिन अभी तक पुलिस कुछ आरोपियों को नही पकड़ पाई है।

उन्होने आरोपियों को जल्द गिरफतार करने की मांग भी की।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह रोज का काम हो गया है और रात के समय वारदात की फिराक में लोग घूमते रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि इस रास्ते से आवागमन प्रभावित हो रहा है। शराबी लोग फब्तियां कसते हैं, जिस कारण महिलाओं को दिक्कत आती हैं। उन्होंने कहा कि शराब ठेके के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। इसे भी हटाया जाए।

 

सूचना मिलने के बाद जमाल चौकी से एएसआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुचें। मौके पर पहुंच कर गुस्साए लोगों को शांत किया। वहीं उन्होने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि गांव से ठेका हटाने के लिए संबंधित विभाग को लिखित में अवगत कराया जाए। उन्होने कहा कि उन्हे ठेका हटाने के आदेश आते ही तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाएगा।

k

Rajasthan