https://www.choptaplus.in/

उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक अभय सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का रहा महत्वपूर्ण योगदान  विधायक अभय सिंह
 
ABHAY SINGH CHAUTALA

डबवाली, 15 अगस्त। ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह ने मंडी डबवाली के श्री गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। मुख्यअतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

उन्होंने उपस्थित जनों को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का ये महान दिवस हमें उन असंख्य देशभक्ति की याद दिलाता है जिनके त्याग व बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली थी। उन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले ज्ञात व अज्ञात वीर शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 देश की इतिहास में 15 अगस्त एक महान दिवस है, इसी दिन हमें 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में अनेकों देशभक्तों ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी की लड़ाई लड़ी, साथ ही अनेकों क्रांतिकारियों ने हस्ते-हंसते फांसी पर चढ़कर अपने प्राणों का बलिदान दिया।

आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, 1857 की क्रांति प्रदेश की अंबाला छावनी से शुरु हुई थी। उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाओं की रक्षा में हरियाणा के युवा अग्रणी है। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी बातों का अनुसरण करना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया हमें अपने सामाजिक व नैतिक मूल्यों तथा अपनी सभ्यता व संस्कृति को बनाए रखना हैं।

समारोह में भव्य परेड निकाली गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर डबवाली के एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, जिला परिषद चेयरमैन डबवाली टेकचंद छाबड़ा, संदीप चौधरी, पूर्व विधायक डा. सीताराम, डबवाली के तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार, नायब तहसीलदार ओमवीर एसडीएम डबवाली कुलदीप बेनीवाल, नगर परिषद ईओ सुरेंद्र कुमार, बीईओ सुभाष फुटेला, एसएमओ एमके भादू, पंचायत अफसर अमरजीत शर्मा, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन बलदेव मांगेआना व आमजन मौजूद थे।

Rajasthan