https://www.choptaplus.in/

महावीर अवार्ड : 10 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

नॉन वायलेंस एंड वेजिटेरिनिजम, एजुकेशन, मेडिसिन, समाज सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे।
 
mhaveer award imeg

सिरसा | भगवान महावीर फांउडेशन के लिए 26वें महावीर अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है, इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर, 2022 तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है।
 

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन की तरफ से 26वें महावीर फाउंडेशन अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत नॉन वायलेंस एंड वेजिटेरिनिजम, एजुकेशन, मेडिसिन, समाज सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे।

प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थी निर्धारित आवेदन पत्र को डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएमएफएअवार्डस डॉट ओआरजी (https://www.bmfawards.org) पर लॉगिन कर सकते हैं।
 

Rajasthan