https://www.choptaplus.in/

मनोज कुमार लगातार तीसरी बार प्रधान और श्यामलाल खोड लगातार दूसरी बार सब अर्बन यूनिट सिरसा के सचिव चुने गए

 
HSEB UNION SIRSA

चौपटा/ सिरसा।  एचवीपीएनएल के रेस्ट हाउस बरनाला रोड सिरसा में बुधवार को एचएसईबी वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित हरियाणा कर्मचारी महासंघ सिरसा के सब अर्बन यूनिट के चुनाव करवाए गए। जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में केंद्रीय परिषद से मुकेश भ्याना  और विनोद सैनी  मौजूद रहे।

चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें मनोज कुमार को प्रधान, श्यामलाल खोड को सचिव, धर्मपाल फोरमैन को वरिष्ठ उप प्रधान सतवीर सिंह को कैशियर सुनील एएलएम को उप प्रधान लखविंदर लाइनमैन को उपप्रधान संदीप लाइनमैन को सह सचिव, बिट्टू एस ए को सह सचिव, सुभाष चंद्र ओला ऑडिटर, जगनंदन सिंह एवं  इंद्राज और धर्मवीर को  संगठन कर्ता बनाया गया । इसमें इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय परिषद में प्रेस सचिव महेंद्र कुमार कानूनी सलाहकार, विकास ठाकुर सर्कल सचिव, सतेन्द्र मोंगा सिटी यूनिट के सचिव, सुरेश, मंगल, छबीला राम, राकेश जांगड़ा, शमशेर, हरदीप, सतपाल ओला, राजू राम, सुरेंद्र पुनिया, रामप्रताप, श्रीचंद, प्रमोद कुमार, पवन कुमार मौजूद रहे । चुने गए सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ चुनाव अधिकारी मुकेश भ्याना द्वारा दिलवाई गई।

फोटो। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

Rajasthan