हरियाणा के स्कूलों में PPP अपडेट का काम स्लो:शिक्षा निदेशालय टीचरों से नाराज; DEO को रिमाइंडर भेजकर तेजी लाने के आदेश

हरियाणा में 5 साल से 18 साल की आयु के स्टूडेंट्स का PPP में डेटा अपडेट किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी सरकारी टीचर्स को दी गई है। शिक्षा निदेशालय डेटा अपडेट की गति धीमी होने से नाराज है। उन्हें लगता है कि टीचर्स काम नहीं कर रहे। बता दें कि प्रदेश में PPP को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। इसमें काफी कमियां सामने आई है। जिसमें स्टूडेंट्स की भी सालाना कमाई दिखाई हुई है।
डिप्टी डायरेक्टर आईटी अब तक प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को 15 रिमाइंडर भेज चुके हैं। शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि बार-बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद PPP का डेटा अपग्रेड करने की गति बहुत स्लो है। इसलिए काम में तेजी लाए और निर्धारित समय में डेटा अपडेट करें।
हर रोज भेजी जा रही है रिपोर्ट
शिक्षा निदेशालय का आईटी विभाग PPP अपडेट का काम स्लो होने के कारण अब हर दिन डीईओ के पास उनकी प्रोगेस रिपोर्ट भेज रहा है। जिसमें हर जिले के टीचर्स ने एक दिन में कितनी PPP का कौन सी कैटेगिरी का काम पूरा किया, इसका अलग-अलग स्टेट्स आ रहा है.
शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के टीचर्स को 17 लाख 52 हजार 897 स्टूडेंट्स का ऑक्युपेशन स्टेट्स टैग करने का काम सौंपा है। 13 जनवरी को केवल पूरे प्रदेश में 10 हजार 654 बच्चों का यह काम हो पाया था। अभी तक 14 लाख 37 हजार 688 स्टूडेंट्स का PPP में स्टेट्स टैगिंग का काम पेंडिंग है। पलवल में 13 जनवरी को केवल 160 स्टूडेंट्स का डेटा अपडेट किया।
फरीदाबाद ने की 81 स्टूडेंट्स की बर्थ टैगिंग
सरकारी स्कूलों में 9 लाख 89, 840 स्टूडेंट्स की PPP में उनकी जन्म तिथि टैग करनी है। अभी तक केवल 2 लाख 5 हजार 822 बच्चों का डेटा ही अपडेट हुआ है। 7 लाख 84 हजार से ज्यादा बच्चों की बर्थ टैगिंग का काम पेंडिंग है। फरीदाबाद में 13 जनवरी को केवल 81 बच्चों का बर्थ टैगिंग का काम हुआ।
जींद में हुई 41 स्टूडेंट्स की आधार कार्ड टैगिंग
प्रदेश में 9 लाख 37 हजार बच्चों का PPP में आधार कार्ड टैगिंग का कम भी शिक्षकों के जिम्मे है, परंतु अभी तक 1 लाख 60 हजार बच्चों का डेटा ही टैग किया गया। 7 लाख 76, 916 बच्चों का आधार कार्ड टैग करना शेष है। जींद में 41 स्टूडेंट्स का आधार कार्ड टैगिंग का काम हुआ।