https://www.choptaplus.in/

तरकांवाली में कारगिल युद्ध के शहीद कृष्ण कुमार को किया नमन,

कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शहीद की वीरांगना संतोष देवी को किया सम्मानित,  तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद कृष्ण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की
 
Tarkanwali santosh devi
रणभूमि में जासूं गोरी मेरी राम-राम लिए ... गाने पर लोगों को किया भावविभोर

चोपटा। कारगिल युद्ध के शहीद कृष्ण कुमार के पैतृक गांव तरकांवाली में शहादत दिवस पर शहीदी स्मारक पर ग्रामीणों व परिजनों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीद कृष्ण कुमार की शहादत को याद किया। शहादत दिवस पर जनता युवा क्लब चौपटा व अमर शहीद सम्मान संगठन के सदस्यों ने नाथूसरी चौपटा से तरकांवाली स्मारक स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर हरियाणवी मोटीवेटर रोनी रमन ने शहीद कृष्ण कुमार की जीवनी को पढ़कर सुनाया। और देश भक्ति के किस्सों से युवाओं में जोश भरा।

इसके साथ ही हरियाणवी गायिका प्रीति चौधरी ने रणभूमि में जासूं गोरी मेरी राम-राम लिए ... गाने पर लोगों को भावविभोर कर दिया। स्कूली बच्चों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। नशे को रोकने के लिए कविताओं व भाषण के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। शहादत दिवस पर शहीद की वीरांगना संतोष देवी, नंदलाल बैनीवाल, नरेश सिहाग, अजय, विक्रम, रायसिंह बांदर, लीलू राम बैनीवाल, अवतार सिंह आहूजा, सुभाष बेनीवाल, रणबीर बैनीवाल, राममूर्ति सहारण, कैप्टन दयाराम, नारायण फौजी, जगदीश फौजी, रामकिशन खोथ, नरेश कुमार, मुकेश बांदर बलजीत बांदर, कृपाल सिंह, विक्रम इंदौरा,  सतवीर सहारण, जॉनी शर्मा, अमर सिंह सोनी,  सहित कई ग्रामीणों ने शहीदी स्मारक पर शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें शहीद कृष्ण कुमार की शहादत पर गर्व है। 

शहीद कृष्ण कुमार की वीरांगना संतोष देवी को सम्मानित किया ---- शहीद कृष्ण कुमार के शहादत दिवस पर शहीद की वीरांगना संतोष देवी ने भी स्मारक स्थल पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम के सदस्यों, अमर शहीद सम्मान संगठन, शहीद कृष्ण कुमार युवा क्लब व ग्रामीणों ने शहीद की वीरांगना संतोष देवी को सम्मानित किया।

शहीद की शहादत का परिचय----- गौरतलब है कि भारतीय सेना में सत्रहवीं में जाट रेजीमेंट का बहादुर सिपाही कृष्ण कुमार निवासी तरकांवाली जिला सिरसा कारगिल की सबसे दुर्गम चोटी टाइगर हिल्स पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 30 मई 1999 को शहीद हो गया था। लेकिन अपनी बहादुरी के बल पर 8 सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया था। भीष्ण गोलीबारी और सर्दी के कारण सेना कृष्ण का पार्थिव शरीर बरामद नहीं कर पाई थी 45 दिन बाद बर्फ में शहीद का शव मिल गया जिसे लेकर भारतीय सेना के जवान 16 जुलाई को गांव  पहुंचे और पू्रे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। शहीद कृष्ण कुमार की सेना में पहली नियुक्ति श्रीनगर में हुई थी और अंत तक वही रहे सैनिक के साथ-साथ अच्छे वालीवाल खिलाड़ी के रूप में ग्रामीण उन्हें याद करते हैं।

तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद कृष्ण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की--- चौपटा अनाज मंडी से तरकांवाली शहीद कृष्ण कुमार स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद कृष्ण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह तिरंगा यात्रा जनता युथ क्लब के प्रधान विद्याधर जांगड़ा के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें चौपटा थाना प्रभारी राजाराम डुडी जी और रिदम होस्पीटल के संचालक डॉ राकेश कुमार कस्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

तिरंगा यात्रा में जनता युथ क्लब के प्रधान विद्याधर जांगड़ा, उपप्रधान अमरसिंह सोनी, सचिव विनोद कड़वासरा, सह सचिव कुलदीप गहलोत, कोषाध्यक्ष विकास भारी, और क्ल्ब के  कार्यकारिणी सदस्य जतिन साईं,कालुराम गोदारा, सदस्य रमेश भारी, राजेश गहलोत, राकेश गहलोत, कालुराम पंच,  रविदास, सन्नी सैन, कुलवंत सिंह, दीपक सोनी, व कई मानयगण जीतम सरपंच, संत पुर्ण दास जी, अमर सिंह कासनियां, अजब सिंह बैनीवाल (ज्ञान ज्योति स्कूल), प्रमोद भडीया, हनुमान जाखड़, हरिसिंह भोजी, रघुवीर कड़वासरा, सीताराम जी फोजी, मोहन सोनी मास्टर  नमन किया

Rajasthan