https://www.choptaplus.in/

यूएसए अमेरिका में हिवार्ड यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट ने गांव कागदाना में प्रतिभाशाली युवाओं व खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 
bhagat singh kagdana

यूएसए अमेरिका में कार्यरत साइंटिस्ट कागदाना निवासी भगत सिंह रुहिल और समाजसेवी मांगेराम बैनीवाल  ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

चौपटा। गांव कागदाना में प्रतिभाशाली युवाओं  व खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेहनत के बल पर नई नौकरी पाने वाले युवाओं व खेलों में देश व प्रदेश में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को यूएसए अमेरिका में कार्यरत साइंटिस्ट कागदाना निवासी भगत सिंह रुहिल और समाजसेवी मांगेराम बैनीवाल  ने सम्मानित किया गया।

यह जानकारी देते हुए सुबे सिंह रूहिल ने बताया कि भगत सिंह रूहिल कागदाना जो कि यूएसए अमेरिका में हिवार्ड यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट है। उन्होंने गांव में एक सकारात्मक पहल गांव विकास की ओर कार्यक्रम  के तहत अपनी मेहनत के बल पर हरियाणा पुलिस में चयनित युवाओं  वीरपाल घोटड़, जिलेसिंह, भजनलाल, मनीष बैनीवाल, विनोद सोनी , बिजली विभाग में सुबेसिंह,सुरेंद्र घोटड का सिलेक्शन हुआ है। उनको सम्मानित किया।

और  योगा में हरियाणा में अपनी छाप छोड़ने वाला संस्कार योग केंद्र कागदाना से सरीना खान, ममता जाखड़, पूजा, निशा, आइना सुमित,मनीष,राजेश,साहिल,किशन,खेल में भिन्न भिन्न समानित क्षेत्रों में उपलब्धियां से गांव का नाम रोशन किया उनको ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया। गया इसमें रूहिल फैमिली से  डॉ भगत सिंह ने कहा अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि युवा नशा की और ना जाकर के गांव व देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने।

इसी दौरान पूरे गांव ने इनकी इस पहल के लिए प्रशंसा की  वे संस्कार योग केंद्र कागदाना के बच्चों ने जिन्होंने स्कूली लेवल खेल हो चाहे ओलंपियाड सभी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। संस्कार योग केंद्र के संचालक हरजी राम योगी ने रुहिल फैमिली व मांगे राम  बैनीवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच सुनिल कुमार गैदर, रणजीत घोटड,संजीव पुनिया,रामस्वरूप जाखड़,कृष्ण रूहिल,सुबेसिंह,भगतराम रुहील,शेरसिंह गड़वाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

kagdana

kagdana

Rajasthan