https://www.choptaplus.in/

सर्दी के मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां

 
sardi logo

सिरसा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड में बीमारियों से बचाव को लेकर आमजन शरीर को ढक कर रखें और जरूरी सावधानी बरतें। शरीर में किसी भी तरह की समस्या होने पर जांच अवश्य करवाएं।

उन्होंने कहा कि मौसम कड़ाके की सर्दी में बदलता जा रहा है, इस मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए  सावधानियां रखना अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक पौष्टिक भोजन करें और सुबह शाम नियमित योगा एवं ध्यान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि दमा, सांस, हाथ पैरों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, किडनी संबंधित समस्या, निमोनिया, थायराइड, वजन कम होना, लीवर संबंधित बीमारी, एलर्जी, पेट से जुड़ी बीमारियों, जोड़ों में दर्द आदि कोई भी लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में करवाएं।

कोहरे में आमजन यात्रा के दौरान बरतें अतिरिक्त सावधानी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि सर्दी के मौसम में घने कोहरे के दृष्टिगत वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी कम हो जाती है जिससे सड़क पर हर समय हादसा होने का अंदेशा रहता है। साथ ही साथ वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल न करें। उन्होंने आमजन को धुंध के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान अति जरूरी हो तो ही यात्रा करें तथा ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करने के बाद ही गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।

प्रॉपर्टी टैक्स 31 दिसंबर तक जमा करने पर ब्याज में मिलेगी छूट : डीएमसी डा. किरण सिंह

सिरसाप्रदेश सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 दिसंबर तक जमा कराए जाने पर ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बहुत बड़े वर्ग को राहत मिलेगी।

जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने प्रॉपर्टी से जुड़े बकायादारों से आह्वान किया कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है।

उन्होंने संबंधित नगर परिषद और नगरपालिकाओं से जुड़े अधिकारियों से प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में सौ प्रतिशत छूट का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा ताकि अधिकतम लोगों को इसका फायदा मिल सके।

Rajasthan