https://www.choptaplus.in/

मेष,वृष,मिथुन सहित सभी राशिओं का आज का राशिफल 15 दिसम्बर 2022, हरियाणा न्यूज़, व देश प्रदेश के समाचार

 
logo rashiphal

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढेगा। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ समय अनुकूल रहने पर भी आज ना करें। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। स्त्री एवं संतान के ऊपर खर्च करेंगे । किसी मार्गदर्शक से बात होने की पूरी संभावना है। दाम्पत्य का पूर्ण सुख मिलेगा। दुर्व्यसनों के कारण परिवार का वातावरण ख़राब न हो इसका ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग है। संतान से सुख-सहयोग मिलेगा। फिर भी सरकार विरोधी अथवा अनैतिक क्रियाओं से दूरी बना कर रहें। आय-व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज के दिन का अधिकांश समय आराम से व्यतीत होगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी। आप अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यो को बना लेंगे प्रतिस्पर्धी नतमस्तक होंगे। धन लाभ संतोषजनक रहेगा।जायदाद एवं कानूनी कार्यो को जल्दबाजी में ना करे नुक्सान उठाना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन की जटिलताएं हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा। महिला मित्रो से ज्यादा निकटता के कारण परेशानी हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी सेहत की अनदेखी न करें। पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उबन में बीतेगा। व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा। आलस्य न करें। कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है। अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व दें। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे। दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है। आपके सभी कार्य सहजता से पूर्ण होंगे जिससे उत्साह बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा। परन्तु लापरवाही अथवा व्यवहारिकता की कमी के कारण सम्बन्धों में खटास आ सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं रहेंगे परन्तु पुराने कार्यो अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है।  लोग आज स्वार्थ सिद्धि के कारण आपकी गलतियों को भी नजर अंदाज करेंगे। धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है।  जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है धैर्य रखें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी। अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों से किसी कारण मतभेद भी रहेंगे।  किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक काम से यात्रा हो सकती है। अत्याधिक काम वासना के कारण सम्मान हानि की सम्भवना है। विदेश सम्बंधित मामलो में शुभ समाचार मिलेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन मिलाजुला फलदायी रहेगा । आलस्य एवं शिथिलता के कारण कार्य के प्रति उत्साह नहीं रहेगा। किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी। शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है अनुभवी की सलाह लेकर ही निवेश करें। उधारी वाले व्यवहार परेशान कर सकते हैं। संध्या के समय स्थिति में सुधार आने से  कुछ राहत मिलेगी। किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा। दिन भर की क्रियाएं शुभ फल देने लगेंगी। धर्म-कर्म के गूढ़ रहस्यों को।जानने का सौभाग्य मिलेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा। प्रातः काल से ही हर परिस्थिति पर आपकी पकड़ रहेगी। बड़ो के मार्गदर्शन से व्यवसाय एवं पैतृक सम्बंधित लगभग सभी समस्याओं का समाधान होने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे। पुराने अटके धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा। आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे। धन की अपेक्षा आज संबंधो को महत्त्व दें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु फिर भी अंदरूनी तौर पर मन में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी। परिजनों के साथ खरीददारी करेंगे। दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यसन एवं फिजूल खर्ची से बचें। किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका आज का दिन शुभ रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। सहकर्मियों एवं अधिकारियो का अपेक्षित व्यवहार मिलने से आशानुकूल लाभ अर्जित करेंगे। पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है। विरोधियों का षड्यंत्र असफल होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे। स्त्री संतान का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा फिर भी इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने बनाये कार्यो पर पानी फेर सकती है इसलिए ख़ास कर व्यावसायिक एव सामाजिक क्षेत्र पर विवेक पूर्ण व्यवहार रखे। कार्यो में प्रारंभिक विलम्ब या असफलता से घबराए नहीं प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी। आज स्त्री पक्ष का सहयोग करें , काम के समय यही साथ देगी इस बात को ध्यान में रखकर चलें। दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। सन्तानों अथवा भाई बंधुओ से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद सहयोगी सिद्ध होगी।

 

कृपया ध्यान दें --- यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।--- मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
 

हरियाणा न्यूज, एक नजर, 15 दिसंबर, 2022 वीरवार
चंडीगढ़- हरियाणा कैबिनेट में कई फैसलों पर लगी मुहर:HCS नियम में संशोधन, सिंगल पुरुष कर्मचारी को चाइल्ड केयर लीव मिलेगी*
चंडीगढ़- हरियाणा में ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे:मुख्य सचिव ने सभी विभागों से मांगी डिटेल, 15 दिसंबर तक का दिया टाइम*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा एडेड कॉलेजों में शिक्षक भर्ती पर रोक हटी:नियुक्ति के लिए 6 पैरामीटर तय; असिस्टेंट प्रोफेसर के 1400 रिक्त पद भरे जाएंगे*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा 21 से:3 दिन में 80KM पैदल चलेंगे राहुल गांधी; मेवात भी पहुंचेंगे, जहां महात्मा गांधी आए थे*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा के स्कूलों में गणित के टिप्स सीखेंगे छात्र:22 दिसंबर से मैथ डे पर होंगी गतिविधियां, विशेष तरीके से फार्मूले सिखाए जाएंगे*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में IPS अफसरों की ट्रांसफर:समर प्रताप सिंह बने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर; सुरेंद्र पाल को राजभवन सुरक्षा की जिम्मेदारी*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में कोर्ट ऑर्डर अब हिंदी में मिलेंगे:अगले साल 1 अप्रैल से लागू होगा फैसला; राजभाषा संशोधन एक्ट को गवर्नर ने दी मंजूरी*

*⚜️हिसार में 55 JBT को मिली स्थाई नियुक्ति:शिक्षा विभाग ने अलाट किए स्टेशन, 5 साल से एडहॉक पर पढ़ा रहे थे टीचर*

*⚜️चरखी दादरी: लिंगानुपात में 56 अंकों की बढ़ोतरी के साथ चरखी दादरी जिला प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंचा*

*⚜️झज्जर: 50 हजार विदेशी पक्षी ठंडे देशों पहुंचे भिंडावास गांव स्थित रामसर वैटलैंड, अटखेलियां कर सैलानियों को कर रहे आकर्षित*

*⚜️फतेहाबाद: कार्यभार संभालते ही गांव समैन पंचायत का बड़ा फैसला, सोमवार से गांव में बंद होंगी नशे की खुर्दे*

*⚜️रेवाड़ी- बार एसोसिएशन चुनाव : 16 दिसंबर को 1659 अधिवक्ता करेंगे मतदान*

*⚜️हिसार: दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई के लिए यूएमसी कमेटी की बैठक 20 दिसंबर व 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में होगी*

*⚜️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा का प्रबंधन कार्य देखेगी HSGPC: सीएम मनोहर लाल खट्टर*
*⚜️रोहतक- रणजी: हिमाचल प्रदेश ने दूसरे दिन 441 रन पर घोषित की पारी, हरियाणा ने एक विकट पर 72 रन बनाए*

*⚜️रोहतक- बॉन्ड पॉलिसी का विरोध: MBBS विद्यार्थियों ने परीक्षा के बहिष्कार का लिया फैसला, मानव शृंखला बना किया रोष प्रकट*

*⚜️कोसली(रेवाड़ी): जौ की खेती पर संकट: एक दशक में 4 हजार से घटकर मात्र 30 हेक्टेयर में हो रही खेती, किसानों का हुआ मोह भंग*

*⚜️करनाल: मेडिकल कॉलेज का परिसर छोड़ विद्यार्थियों ने 44वें दिन लघु सचिवालय के बाहर डाला डेरा, DC को सौंपा ज्ञापन*

15 दिसंबर, 2022 वीरवार   मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महीने भर चलने वाले प्रमुख स्‍वामी महाराज शताब्‍दी महोत्‍सव का उद्घाटन किया*

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - लगातार घटने वाली महंगाई से गरीबों को राहत मिली; थोक मूल्य सूचकांक पिछले 21 महीने में सबसे निचले स्तर पर*

संसद ने नयी दिल्‍ली अंतर्राष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र- संशोधन विधेयक-2022 पारित किया*

बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मृत्‍यु*

  

राष्ट्रीय-- और सशस्‍त्र बलों के अस्‍पतालों में पूर्व सैनिकों की अंशदायी स्‍वास्‍थ्‍य योजना के लाभार्थियों के लिए अस्‍पताल स्‍टॉपेज रॉल्‍स शुल्‍क की पूर्ण वापसी की स्‍वीकृति*

*◼️संसद की लोक लेखा समिति ने सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए आवश्यक रक्षा उपकरण समय पर खरीदे जाने पर जोर दिया*

*◼️दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ और प्रतीक्षा अवधि घटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई*

*◼️देश में वामपंथी उग्रवाद से होने वाली मृत्‍यु में 85 प्रतिशित की कमी*

*◼️पृथ्‍वी विज्ञान राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा भारत, दुर्लभ खनिजों को प्राप्‍त करने के लिए चीन पर निर्भर नहीं*

    *🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️नेपाल में अधिवक्‍ता संघों ने राजनीतिक नेताओं के खिलाफ दायर सरकारी मामलों को वापस लेने के अध्‍यादेश की आलोचना की*
*◼️नेपाल में अधिवक्‍ता संघों ने राजनीतिक नेताओं के खिलाफ दायर सरकारी मामलों को वापस लेने के अध्‍यादेश की आलोचना की*
*◼️नेपाल के कवरेपालनचौक जिले में बस दुर्घटना में 17 लोग मारे गए*
*◼️नौसेना अध्‍यक्ष ने अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान विभिन्‍न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की*

खेल समाचार---भारत ने बांग्लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बनाये*

*◼️बोगोटा में आयोजित 19वें अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड में भारत 6 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष पर*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*🇦🇶राज्य समाचार*

*◼️राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्‍यसभा सांसद और प्रख्‍यात अधिवक्‍ता माजिद मेमन अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए*

*◼️जम्मू-कश्मीर में शांति, लेकिन पाकिस्तान इसमें बाधा डालकर अशांति पैदा करना चाहता है - पुलिस महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर*

*◼️राष्‍ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राजस्‍थान के मुख्‍य सचिव से कोटा के कोचिंग सेंटर में तीन विद्यार्थियों के आत्‍महत्‍या करने के मामले में विस्‍तृत रिपोर्ट देने को कहा*

*◼️श्रीनगर में रात शून्‍य से तीन दशमलव चार डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहा*

   

*💰व्यापार जगत**◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 145 अंक पर बंद*
_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

                    
 

*1* चीन को आज अपनी ताकत दिखाएगी भारतीय वायुसेना, LAC के पास हुंकार भरेगा राफेल और सुखोई
*2* UNSC: पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, जयशंकर ने 'लादेन की मेजबानी और संसद हमले का जिक्र कर किया पलटवार
*3* वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि देश में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या वर्ष 2016 की 452 से बढ़कर 2022 में 84,012 हो गई है तथा भारतीय स्टार्टअप का भविष्य उज्जवल है।
*4* विभिन्न राजमार्गों पर वाहनों की नई गति सीमा के संबंध में जल्दी ही किया जाएगा फैसला : नितिन गडकरी
*5* दिल्ली AIIMS सर्वर पर चीन ने किया था साइबर अटैक, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा
*6* 66 वर्ष पुराना है महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद, दोनों राज्यों के नेताओं ने बनाया इसे राजनीतिक मुद्दा
*7* महाराष्ट्र-कर्नाटक के सीएम के साथ अमित शाह की बैठक, कहा- मुद्दों को संवैधानिक तरीके से सुलझाएंगे

 

*8* अमित शाह ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का इसपर फैसला नहीं आ जाता, कोई भी राज्य इस बारे में एक-दूसरे राज्य पर दावा नहीं करेगा। दोनों तरफ से 3-3 मंत्री बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे। दोनों राज्यों के बीच और मुद्दे भी हैं, इनका निवारण भी ये मंत्री करेंगे
*9* BJP के लिए ये 6 मुद्दे बन सकते हैं गले की फांस, हिमाचल की तरह आगामी 9 राज्यों के चुनावों में दे सकते हैं झटका
*10* अगले मनमोहन सिंह के रूप में खुद को देखते हैं रघुराम राजन, 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी संग शामिल होने पर बरसी BJP
*11* सीनियर सिटिजन को नहीं मिलेगी रेल किराये में छूट, रेल मंत्री ने संसद में किया साफ
*12* रेल मंत्री ने बताया कि पिछले साल 59000 करोड़ रुपये सब्सिडी के लिए रेलवे ने दिये थे. यह रकम कई राज्यों के वार्षिक बजट से भी ज्यादा है. इसके अलावा रेलवे पेंशन व वेतन पर एक अच्छा-खासा अमाउंट खर्च करता है. वहीं लगभग  40000 करोड़  रुपए ईंधर पर लगातार खर्च होता है.

 

*13* राहुल ने महात्मा गांधी से तुलना पर जताई नाराजगी, कहा- नेहरू, इंदिरा, राजीव को जो करना था वो देश के लिए खुब किया, हर मीटिंग में इसका जिक्र न करें, अब हमें आगे जनता देश के लिए क्या करने जा रहे हैं,वो जिक्र करे
*4* राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष को टोकते हुए नाराजगी जताई, कहा- अभी डोटासरा ने गांधीजी और मेरी तुलना की, यह बिल्कुल गलत है, गांधीजी की जगह कही और है, और मेरी जगह कहीं और है, गांधीजी की तुलना मेरे से नहीं करनी चाहिए
*15* केसी वेणुगोपाल के बयान से गहलोत के मंत्री धारीवाल-जोशी की बढ़ी मुश्किलें, बोलें- अभी जांच पेंडिंग
*16* राहुल गांधी ने जुटा लिया कांग्रेस के धरोहर गहलोत-पायलट का फीडबैक!, यात्रा के बाद बड़े बदलाव के संकेत
*17* अरविंद केजरीवाल ने चीन से व्यापार बंद करने की मांग की, कहा- इससे उसे सबक मिलेगा और भारत में रोजगार.
*18* हिमाचल:नए सीएम सुक्खू के फैसलों पर जयराम ठाकुर का तंज, बोले- लटकाने-अटकाने और भटकाने का काम शुरू
*19* IND vs BAN पहला टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा शतक से चूके, भारत ने पहले दिन बनाए 278 रन
*20* FIFA WC: फ्रांस ने तोड़ा अफ्रीकी और अरब देशों का सपना, मोरक्को को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

Rajasthan