https://www.choptaplus.in/

अनोखी श्रद्धांजलि : 76 वर्षीय माता परमेश्वरी देवी की रसम पगड़ी पर 86 युवाओ ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

जगतार सिंह ने 70 वीं बार ब्लड डोनेट किया
 
bld

स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली में स्कूल के संचालक रामकृष्ण खोथ  की माताजी की रसम पगड़ी के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुरेंद्र  मल्होत्रा व विशिष्ट अतिथि जगतार सिंह (70 वीं बार ब्लड डोनेट किया ) ने विशेष तोर और शिरकत की । शिव शक्ति ब्लड बैंक की ओर से आयोजित कैंप में 86 लोगो ने रक्तदान किया ।

मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी आश्रम बकरियां वाली से बहन वर्षा ने बताया कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है दान किया गया रक्त हमारे मरने के बाद भी जिंदा रहता है इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए । डॉक्टर सुरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि रक्त कारखानो  में नहीं बनता यह केवल दान करने से ही इकट्ठा किया जा सकता है ।

इसलिए हमें सामाजिक समारोह में रक्तदान शिविर अवश्य लगाना चाहिए । जगतार सिंह ने 70 वीं बार ब्लड डोनेट करके नौजवानों को उत्साह देने का काम किया ।

इस अवसर पर रामचंद्र खोथ, बनवारीलाल खोथ, जगतपाल, निहाल सिंह खोथ, सरला देवी, कमलेश नेहरा, प्रिंसिपल  डॉक्टर कांता खोथ, वाइस प्रिंसिपल रोहतास जांगड़ा, राजेंद्र गोदारा, सतवीर बाबल, अनिल डूडी, अंकुश नेहरा, प्रशांत बैरड, जगदीश आर्य, कुलदीप पोटलिया, हरविंद गोदारा, सतबीर बाबल, राकेश भाम्भू , राकेश खोथ एडवोकेट आदि मौजूद थे ।

Rajasthan