https://www.choptaplus.in/

गांव कुम्हारिया की ग्राम सखी कमल हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को कर रही स्वरोजगार के लिए प्रेरित

 
Sakhi Kamal

चौपटा। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कई पढ़ी-लिखी महिलाएं सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है।

इसी के तहत राज्य के अंतिम छोर पर बसने वाले गांव कुम्हारिया सिरसा में हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम सखी कमल सराहनीय कार्य कर रही है।

ग्राम सखी कमल ने बताया कि उसने ढाई साल पहले हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 11 महिलाओं का खुशी नामक स्वयं सहायता समूह बनाया। जिनमें सुलोचना, कमला, सरोज, संतोष, सुमन, शकुंतला, पूजा, टीना के साथ मिलकर खुशी स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव में 11 स्वयं सहायता समूह चलाए जा रहे हैं । जिनमें महिलाएं विभिन्न प्रकार के बैंकिंग कार्य स्वरोजगार को स्थापित कर घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखे हुए हैं। कमल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के सहयोग से परचून की दुकान चला रही है। जिसमें  उसके पति वकील कुमार का भरपूर सहयोग मिला है।

उन्होंने बताया कि गांव में खुशी स्वयं सहायता समूह के तहत 3 महिलाओं को बैंक द्वारा सहयोग राशि दिलवाकर काम शुरु करवा करवाया जा चुका है। इनका कहना है कि पढ़ी लिखी महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए और अन्य महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि महिलाएं किसी पर बोझ ना बन कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

उनका कहना है कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा, खंड कार्यक्रम अधिकारी भजनलाल और मनोज बैनीवाल द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है। 

Rajasthan