https://www.choptaplus.in/

सरपंच रघुवीर सिंह हेड़ी को ग्रामीण युवा 1 साल पहले ही सरपंच कहने लगे थे,

गांव में पहली बार अनुसूचित जाति का सरपंच बना
 
raghuveer hedi saroanch gusaiyana

नरेश बैनीवाल 9896737050 चौपटा। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा जिले के गांव गुसाईयाना में इस बार सरपंच का पद अनुसूचित जाति पुरुषों के लिए आरक्षित होने के कारण गांव में पहली बार अनुसूचित जाति का सरपंच बना है। गांव के पढ़े लिखे युवा सरपंच रघुवीर सिंह हेड़ी को ग्रामीण युवा 1 साल पहले ही सरपंच कहने लगे थे। अब चुनाव के दौरान 3 प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सरपंच पद पर जीत हासिल की है। 

ग्रामीणों ने अपना कहा वादा पूरा कर बनाया सरपंच-- राजस्थान की सीमा पर बसे 1809 मतदाताओं वाले गांव गुसाईंयाना में पहली बार सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। चुनाव में 4 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए ताल ठोकी। नवनिर्वाचित सरपंच रघुवीर सिंह हेड़ी ने बताया कि उनके सरपंच बनने की कहानी काफी रोचक है। उन्होंने बताया कि 1 साल पहले क्रिकेट खेलते समय युवा साथी खिलाड़ियों ने कहा कि इस बार सरपंच आपको बनाया जाएगा। युवाओं के साथ मिल मिलजुल कर रहने के कारण उसी समय से ग्रामीण युवा उन्हें ने सरपंच कहने लगे।

जब चुनाव का समय आया तो चार उम्मीदवार मैदान में आ गए। जिसमें रघुवीर सिंह हेड़ी, नरेश कुमार, मुकेश कुमार और रवि कुमार लेकिन ग्रामीणों ने अपनी कही हुई बात को सही करते हुए रघुवीर सिंह हेड़ी को 210 मतों से विजय दिलाकर सरपंच पद की कमान सौंपी। ने बताया कि उन्होंने बारहवीं तक शिक्षा हासिल की है और खेती बाड़ी के काम में ज्यादा रुचि रखते हैं। नवनिर्वाचित सरपंच रघुवीर सिंह ने बताया कि गांव में पिछले कार्यकाल में कई अच्छे कार्य करवाए गए। लेकिन इसके बावजूद भी कई समस्याएं गांव में विद्यमान है। उनका हल करना उसकी प्राथमिकता रहेगी। जिनमें मिडिल स्कूल को अपग्रेड करवाना, गांव में खेलों की बेहतर व्यवस्था करवाना, सबसे महत्वपूर्ण काम गुसाईं महाराज की जोहड़ी में हमेशा के लिए पानी का प्रबंध करवाना रहेगी।

गांव में अब तक बने सरपंच-- उधर ग्रामीण बलजीत सिंह, रामेश्वर, बंसीलाल, भादर सिंह, राम सिंह, नरसी, विनोद कुमार ने बताया कि गांव में पहला सरपंच श्योकरण खोड को बनाया गया। उन्होंने गांव में कई विकास कार्य करवाए। इसके बाद श्री चंद न्यौल, नत्थुराम खोड, मामकोरी, रामकिशन खालिया, रामनिवास, दड़िया देवी पत्नी लादूराम, शंकर माली, भूप सिंह बैनीवाल, रामनिवास बिश्नोई विनोद बिश्नोई ने गांव के विकास में काफी योगदान दिया । और अब गांव में 10 वार्ड पंचों में रचना सोनी, पंछी सिंह, महावीर, राजेंद्र, वीरू सिंह, सुनीता, सुमन, लीलावती वार्ड पंचों के साथ नवनिर्वाचित सरपंच रघुवीर सिंह को गांव में विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Rajasthan