https://www.choptaplus.in/

पुण्य का काम : युवाओं ने चोपटा में लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील

गर्मी में लोगों को पानी पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है
 
पानी पिलाते युवा

चोपटा । ज्येष्ठ महीने कि गर्मी में क्षेत्र के लोग मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाते है । विशेषतौर पर ज्येष्ठ महीने की निर्जला एकादशी पर लोगों द्वारा शीतल जल, तरबूज की छबील लगाई जाती हैं ।

इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर चोपटा के भट्टू रोड़ पर दुकानदारों ने मीठे पानी की छबील लगाई । दुकानदारों ने आते जाते हुए राहगीरों को शीतल जल पिलाया । गौरतलब है कि कड़ी गर्मी में लोगों को पानी पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है ।

शुक्रवार को तपती गर्मी में मान सिंह घोड़ेला, सुमित कुमार, गौतम महता, चरण प्रकाश, अनिल मोठिया आदि दुकानदारों व युवाओं ने सेवा कर लोगों की प्यास बुझाई है ।  उन्होंने बताया कि वे हर वर्ष निर्जला एकादशी पर छबील लगाते है । इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ छबील लगाई ।

फोटो । ठंडा पानी पीते हुए लोग

Rajasthan