https://www.choptaplus.in/

दर्जनभर गांवों का दौरा कर निताशा सिहाग ने किया ग्रामीणों से संवाद

गुजरात में प्रचंड जीत की बधाई देने के साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।
 
nitasha sihag

ऐलनाबाद। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि वे सदैव अपने इलाके की जनता के बीच रहती हैं और यही पार्टी की परिपाटी है। निताशा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से रूबरू हो रही थी।

भाजपा नेत्री ने गांव किशनपुरा से अपना दौरा शुरू करके मिठनपुरा, कर्मशाणा, ढाणी शेरां, काशी का बास, नीमला, धौलपालिया, बेहरवाला, ममेरां आदि में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया। यहां उन्होंने सहयोग व समर्थन के लिए धन्यवाद किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। समस्याओं का उचित प्लेटफार्म पर बात करके समाधान का भरोसा दिया।

कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राजनीति में जनता की सेवा और राष्ट्रवादी सोच के साथ गांव, गरीब, किसान के बीच रहकर उनसे संपर्क और संवाद करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के ध्येय के साथ काम करते हैं। इसी दिशा में सदैव वे आपके बीच खड़ी रही, खड़ी हूं और हमेशा रहूंगी।

सरकार की योजनाएं गिनाते हुए निताशा बोली कि केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है। भाजपा नेत्री ने गुजरात में प्रचंड जीत की बधाई देने के साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड बनाने की बात हो या आयुष्मान, चिरायु कार्ड, बुढ़ापा पेंशन से लेकर किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधे बैंक खातों में धनराशि आने के अलावा योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां तक देने के सभी काम पारदर्शिता से बिना किसी पर्ची-खर्ची के ऑटोमैटिक हो रहे हैं।

आज किसी भी काम के लिए किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सीधे लाभ पहुंचाने का है। ऐसे में जन-जन को सीधे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहिए और इसी में ही देश का व हम सबका भला है। इस मौके पर कृष्ण गोदारा, गौरीशंकर मंडा, सुरेंद्र सिहाग, राय सिंह सिहाग, प्रदीप सहारण, राजू हुड्डा आदि मौजूद थे।

Rajasthan