https://www.choptaplus.in/

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से वर्षों पुरानी समस्याएं हो रही चुटकियों में हल, लोगों को मिल रही राहत

हरियाणा तथा राजस्थान में समाज सेवा का दूसरा नाम कप्तान मीनू बैनीवाल

ऐलनाबाद के  उपमंडल नागरिक अस्पताल में मोर्चरी शुरू, कप्तान टीम मीनू बैनीवाल ने सौंपा आवश्यक मेडिकल का सामान

60000हेलमेट वितरण का कार्य प्रगति पर

 
ellanabad meenu beniwal

Choptaplus news ऐलनाबाद। हरियाणा तथा राजस्थान में समाज सेवा का दूसरा नाम कप्तान मीनू बैनीवाल के सामाजिक व जनहितकारी कार्यों के कारण लोगों को काफी राहत मिल रही है। जनता की मांग पर वर्षों पुरानी समस्याएं चुटकियों में हल हो रही है। जिस कारण लोगों द्वारा समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की कार्यशैली को काफी सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में ऐलनाबाद के उपमंडल नागरिक हस्पताल में मोर्चरी को शुरू करवाकर  वर्षों पुरानी समस्या से निजात दिलवाई।

 

इसके साथ ही लाखों रुपए का मेडिकल का सामान देकर अत्याधुनिक सुविधाओं से इलाज की व्यवस्था करवाई। स्थानीय निवासी रमन गर्व , महेश ममेरीवाला , भंवरलाल , अनिल सचदेवा गोविन्द का कहना है कि कैप्टन मीनू बैनीवाल  करीब 6 माह पहले ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल का दौरा किया उस समय हॉस्पिटल में उपचार में सुविधाएं नाममात्र थी।  मरीजों के इलाज के लिए संसाधनों के अभाव में पूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती थी।  दर्जनों टैस्ट बाहर की लेब्रोटरी से करवाने पड़ते थे , जिसका भारी भरकम बिल गरीब लोगों के लिए आफत बना हुआ था । लेकिन कप्तान मीनू बैनीवाल ने अस्पताल में लेब्रोटरी व अन्य सामान देकर लाखो लोगो के चेहरे पर खुशी लौटा दी । उस समय ऐलनाबाद शहर व गांवों के लोगो ने मांग रखी  कि नागरिक उपमंडल अस्पताल में मोर्चरी की बिल्डिंग तो बनी हुई है लेकिन यहाँ पर पोस्टमार्टम नहीं होता। जिस वहज से किसी भी समय किसी के दुर्घटना केस में पोस्टमार्टम के लिए सिरसा या फिर अग्रोहा जाना पड़ता है । संकट की घड़ी में परिवारजनों को दो से तीन दिन इस समस्या से गुजरना पड़ता है ।

 

उसी समय समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने यहां के लोगो से वादा किया कि जल्द ही ऐलनाबाद में मोर्चरी शुरू हो जायेगी ।  शुक्रवार को टीम मीनू बैनीवाल ने शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मॉर्चरी का सामान नागरिक उपमंडल अस्पताल में सुपुर्द कर दिया । जिससे क्षेत्र की वर्षो पुरानी समस्या से मुक्ति मिल गयी । अब किसी भी दुर्घटना या अनहोनी होने पर शव को लेकर दूरदराज भटकना नहीं  पड़ेगा । क्षेत्र के लोगों की मांग को आज कैप्टन मीनू बैनीवाल ने पूरा कर दिया है।

जिस समस्या पर आज तक सरकारें नही ध्यान दे पाई उसे कप्तान साहब ने एक आवाज़ में पूरा कर दिया। उन्होंने बताया कि मॉर्चरी सेंटर के लिए लगभग 16 लाख रुपए का सामान हॉस्पिटल प्रबंधन को सौंप दिया है । इनका कहना है कि कप्तान मीनू बैनीवाल जिस भी क्षेत्र में जाते है वहाँ के लोगों में अपनी छाप छोड़ जाते है उनके द्वारा दी गयी सौगात से  लाखों लोगों का भला होता है ।

60000 हेलमेट वितरण का कार्य प्रगति पर--- टीम कप्तान सदस्य रमन गर्ग ,महेश कुमार , पवन जाजू, चंदर मोहन ,संदीप कुमार , भंवर लाल ने बताया कि कैप्टन साहब के निर्देशन में ऐलनाबाद क्षेत्र में 60 हज़ार हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है । हेलमेट वितरण का महाअभियान शुरू हो चुका है ऐलनाबाद विधानसभा के केई गांवों में बांटे जा चुके है अब ऐलनाबाद शहर व आसपास के सभी गांवों में वार्ड पार्षदों जनप्रतिनिधियों व पूर्व प्रतिनिधियों की मदद से घर घर मे जाकर हेलमेट वितरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस अभियान से लाखों जाने सुरक्षित हो सकेंगी। हर बाइक सवार के सिर पर हेलमेट का सपना लेकर चले है जिसे उनकी टीम पूरा करेगी ।

अस्पताल प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में उपयोग होने वाला पूरा सामान हमे मिल गया है। वैसे तो अस्पताल में चिकित्सक स्टाफ की कमी है लेकिन लोगों की सुविधाओं के लिए हम अपने स्तर पर मैनेजमेंट कर हमारे पास जो डॉक्टर्स है उन्हें तैयार कर रहें है। जल्द ही यहाँ पर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया जाएगा ।

बलराम कासनिया हनुमान कासनियां, रणवीर बैनीवाल, बंसी लाल, प्रमोद, रणजीत बाना, सुनीलबंसी सेठ, रायसिंह बांदर, देवीलाल, अनिल कुमार खेड़ी, सुदेश बैनीवाल, साधु श्योराण, रोशन लाल, संदीप , प्रदीप, महावीर बांदर, सुबे सिंह, राजवीर, पृथ्वी सिंह, सुशील कुमार शक्कर मंदोरी, कृष्ण कुमार ने सराहना की |

Rajasthan