https://www.choptaplus.in/

स्वयं सहायता समूह कुम्हारिया की महिलाओं ने फलदार,फूलदार और छायादार 101पौधे लगाए

हरियाणा राज्य आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने  पौधारोपण अभियान का किया शुभारंभ
 
sssss

चौपटा। खंड के गांव कुम्हारिया में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर फलदार फूलदार और छायादार 101 पौधे लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

सबसे पहले ग्राम सखी कमल ने मंदिर परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया।

 

यह जानकारी देते हुए युवा वकील कुमार ने बताया कि गांव कुम्हारिया में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह कुम्हारिया की महिलाओं ने नेत नाहर सिंह मंदिर, सती दादी मंदिर, गोगामेडी, रामदेव के रामदेवरा, मेरा मामचंद नाथ, श्री महा रानी सती दादी गौशाला परिसरों पौधारोपण किया।

 

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर छायादार, फलदार और फूलदार 101 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अभियान में ग्राम सखी कमल, सुमन, रितु, पूजा, सुनीता, सीता देवी, लिछमा, सीताराम, सतवीर चौकीदार सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया।

 

Rajasthan