अजब गजब न्यूज। नायाब तहसीलदार को पत्नी ने पीटा, मामला दर्ज
Updated: Jun 8, 2024, 05:28 IST
चंदौसी। चंदौसी तहसील में तैनात नायब तहसीलदार दीपक कुमार जुरैल ने अपनी पत्नी विभु सिंह के खिलाफ मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 25 मई की रात की है।
चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में नायब तहसीलदार ने कहा है कि पिछले 2-3 महीने से पत्नी गलत व्यवहार कर रही थी। 25 मई की सुबह भी गलत व्यवहार किया गया।
बताया कि जब 25 मई की रात दैनिक कार्य निपटा कर तहसील कैंपस स्थित आवास पर लौटे तो पत्नी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसमें हाथ और माथे पर चोट भी लगी।
बताया कि पत्नी उन्हें और उनके परिजनों को झूठे केस में फसाने की धमकी देती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नई दिल्ली के तिमारपुर निवासी विभु सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।