https://www.choptaplus.in/

चौपटा में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के पुतले की शव यात्रा निकाल कर फूंका पुतला

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ताऊ देवीलाल चौक के समक्ष पुतला फूंका। इसकी जानकारी देते हुए यूनियन की प्रधान कलावती देवी व विद्या ने बताया की आशा वर्कर्स यूनियन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन हमारी मांग का समाधान नहीं किया जा रहा है।
 
ashaa
आशा वर्कर्स यूनियन

चौपटा में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सीएम खट्टर के पुतले की शव यात्रा निकाल कर फूंका पुतला
चौपटा: चौपटा में आशा वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के पुतले की पूरे बाजार में शव यात्रा निकाली। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ताऊ देवीलाल चौक के समक्ष पुतला फूंका। इसकी जानकारी देते हुए यूनियन की प्रधान कलावती देवी व विद्या ने बताया की आशा वर्कर्स यूनियन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन हमारी मांग का समाधान नहीं किया जा रहा है।

 महत्वपूर्ण ख़बरें जानने के लिए इस नीली लाइन को क्लिक करें

 

इसलिए राज्य की 20 हजार आशा वर्कर्स 8 अगस्त से हड़ताल पर हैं। इसके साथ ही किसान यूनियन ने भी आशा वर्कर्स यूनियन को समर्थन किया है यदि समय रहते सरकार ने हमारी मांगों का समाधान नहीं किया तो हड़ताल व आन्दोलन को तेज किया जाएगा। इसके साथ ही किसान यूनियन ने भी आशा वर्कर्स यूनियन को समर्थन किया है।  उन्होंने बताया की 2018 के बाद से आशा वर्कर्स के काम में कई गुणा बढ़ौतरी हो चुकी है परन्तु पिछले पांच साल में कोई मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। आशा वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए और 26000 रू न्यूनतम वेतन दिया जाए।

 

 

आशा वर्करों को पक्का कर्मचारी बनाया जाए। आशा वर्कर्स के मानदेय और प्रोत्साहन राशियों को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए। आशा वर्कर्स को ESI/PF और रिटायरमेंट बेनिफिट समेत सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जाए। अनुभव और योग्यता के आधार पर आशा वर्कर्स की पदौन्नति की जाए। सब सेंटर पर आशा के बैठने व सामान रखने की जगह सुनिश्चित की जाए। जिन गांवों में सब सेंटर नहीं है वहां आशा सेंटर खोले जाएं । एक्टिविटी के काटे गए 50 प्रतिशत को तुरंत वापिस दिया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 7000रू भी तुरंत जारी किए जाएं ।

 

 

आशा वर्कर्स को पीएचसी में मीटिंग में जाने और मरीज के साथ जाने के लिए किराया भत्ता दिया जाए। रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाए। आशा फैसिलिटेटर की विजिट की प्रोत्साहन राशियों में बढ़ोतरी की जाए और फैसिलिटेटर की के लिए प्रोत्साहन राशि फिक्स की जाए। इस मौके पर आशा वर्कर्स यूनियन पूर्व जिला प्रधान कलावती माखोसरानी,चौपटा ब्लॉक प्रधान मीनाक्षी, विद्या, दर्शना शर्मा, सलोचना, रोशनी, आशा, गुलाबी, ममता, रेखा, प्रमिला, सुनीता सहित किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

रेसिपी प्रतियोगिता में शकुंतला शक्कर मंदोरी रही प्रथम, भारत की नारियां पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही : सरपंच संतोष बैनीवाल

Rajasthan