Big Breaking 14 फरवरी को होगी केंद्र के साथ किसानों की बैठक
इमरजेंसी मेडिकल सहायता लेंगे डल्लेवाल
आमरण अनशन एमएसपी मिलने तक जारी रहेगा
Jan 18, 2025, 22:56 IST

Big Breaking केंद्र के साथ किसानों की बैठक 14 फरवरी को शाम पांच बजे होगी,इमरजेंसी मेडिकल सहायता लेंगे डल्लेवाल आमरण अनशन एमएसपी मिलने तक जारी रहेगा
देर रात खनौरी बार्डर मोर्चा के मंच से एलान करते हुए केंद्रीय टीम के प्रमुख प्रिय रंजन ने कहा कि चंडीगढ़ में 14 फरवरी को शाम पांच बजे बैठक बुलाई है जिसमें सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल शामिल होंगे।
रंजन ने कहा कि केंद्र को डल्लेवाल की चिंता है। डल्लेवाल सेहत के लिए मैडिकल सहयता लेने की अपील की। डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी मिलने तक वे आमरण अनशन नहीं छोड़ेंगे।
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत के 54वें दिन केंद्र से किसानों के लिए नया प्रपोजल लेकर शनिवार को दिल्ली से केंद्री कृषि मंत्रालय से ज्वाइंट सचिव प्रिया रंजन (आईएफएस) डल्लेवाल से मुलाकात के लिए पहुंचे। उनके साथ पंजाब पुलिस के पूर्व एडीजीपी जसकरण सिंह, पूर्व डीआईजी नरिंदर भार्गव भी मौजूद रहे।
उक्त अधिकारियों ने डल्लेवाल से मुलाकात करके हालचाल जाना, लेकिन शुक्रवार रात से ही सेहत अधिक खराब होने के कारण डल्लेवाल उनसे बातचीत नहीं कर पाए, जिस कारण एसकेएम (गैर राजनीतिक) व केएमएम के नेता सरवन सिंह पंधेर, काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, बलदेव सिंह सिरसा, सुखजिंदर सिंह खोसा, सुरजीत सिंह फूल, लखविंदर सिंह औलख से मुलाकात करके बंद कमरा में बैठक की गई।
ज्वाइंट सचिव प्रिया रंजन ने कहा कि भारत सरकार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर बेहद चिंतित है। करीब डेढ़ घंटे तक किसान नेताओं ने अधिकारियों से बैठक की।
बैठक उपरांत किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि केंद्र से आए अधिकारी उनके लिए प्रपोजल लेकर आए हैं, जिस पर दोनों फोर्म विचार विमर्श कर रहे हैं व जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
किंतु उन्होंने केंद्र द्वारा क्या प्रपोजल भेजा गया है। उस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की है।