https://www.choptaplus.in/

सिरसा की बड़ी खबर- डबवाली रोड होगा फोरलेन एयरफोर्स स्टेशन से ओवरब्रिज तक किया जायेगा फोरलेन

जिसकी लागत तीन करोड़ 88 लाख रुपये

इसके साथ 30 हजार वाहन चालकों को दिया जायेगा लाभ

 
8

इसके पास स्टे हुवे है कई गाव, हादसे का दर

एयरफोर्स स्टेशन से एक किलोमीटर तक टू लेन रोड को फोर लेन में बदला जाएगा

सिरसा की बड़ी खबर- डबवाली रोड होगा फोरलेन एयरफोर्स स्टेशन से ओवरब्रिज तक किया जायेगा फोरलेन , जिसकी लागत तीन करोड़ 88 लाख रुपये इसके साथ 30 हजार वाहन चालकों को दिया जायेगा लाभ

बताया जा रहा है की इस रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की ओर से किया जाएगा। एयरफोर्स स्टेशन से लेकर ओवरब्रिज तक टू लाइन थी लेकिन अब डबवाली रोड को फोर लेन किया जाएगा। जिसकी लागत करीब तीन करोड़ 88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ रोड के फोर लेन होने से 30 हजार से अधिक वाहन चालकों कर्मियों को दिया जायेगा लाभ। डबवाली रोड को पंजाब से जोड़ने का काम शहर के अंदर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे करता  है। इस रोड पर वाहनों की आवाजाही का बड़ा काफी अधिक मजबूत है। शहर से बाहर निकलते पर एयरफोर्स स्टेशन से आगे ओवरब्रिज की तरफ जाने वाला कुछ हिस्सा अभी भी टू लाइन ही है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण यहां पर हादसे का डर बना रहता है। इसके लिए अब पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने रोड को चौड़ा करने के लिए टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। मई में टेंडर लगने के बाद जून तक इस रोड को फोरलेन किए जाने का कार्य शुरू होगा।



इसके पास स्टे हुवे है कई गाव, हादसे का दर

एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, अहमदपुर दारेवाला सहित कई गांव लगते हैं। यहां पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। इसके चलते पहले ही लिंक रोड का निर्माण किया गया है। इसके बाद भी कई वाहन चालक मुख्य रोड पर पहुंचकर क्रॉसिंग करते हैं, जिसके कारण हादसे का शिकार होते हैं।



एयरफोर्स स्टेशन से एक किलोमीटर तक टू लेन रोड को फोर लेन में बदला जाएगा। इसके लिए टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फोर लेन के लिए 3 करोड़ 88 लाख का खर्च आएगा।

Rajasthan