https://www.choptaplus.in/

खेड़ी माइनर नहर में दरार : फसलें जलमग्न, 2 घंटे की मशक्कत के बाद नहर की पटरी को बांधा गया

सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मनजीत बैनीवाल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
 
खेड़ी maener

जेसीबी की मदद से दो घंटे में बंद की गई दरार

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव कुम्हारिया और खेड़ी के बीच खेतों में  खेड़ी माइनर नहर में दरार आ गई ।  किसान जगदीश के खेत से होकर गुजर रही नहर अचानक टूट गई, जिससे किसानों की करीब 10 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। ग्वार , मुंगफली और नरमें की फसलों  को नुकसान हुआ है।

 

 खेड़ी नहर टूटी देखें विडिओ

https://youtube.com/shorts/2fipCsWr2bM?si=cKVtHpOfSDO-kUFr

ग्रामीण सत्यनारायण, मंजीत और राज कुमार ने बताया कि जैसे ही खेतों में पानी भरना शुरू हुआ, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सिंचाई विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मनजीत बैनीवाल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

 

 

 

जेसीबी की मदद से दो घंटे में बंद की गई दरार

 

 

 

नहर में लीकेज की स्थिति को देखते हुए जेई मनजीत बैनीवाल, बेलदार कपिल कुमार और अमित कुमार ने मौके पर ही कार्य शुरू करवाया। जेसीबी मशीन की सहायता से नहर की दरार को भरने का कार्य शुरू किया गया, जो करीब दो घंटे की मेहनत के बाद पूरा हुआ।

 

किसानों ने बताया कि खेड़ी माइनर नहर का यह हिस्सा नहर का अंतिम छोर है, जिससे इसकी चौड़ाई कम है और पानी का दबाव भी कम होता है। इसी कारण नहर में आई दरार को समय रहते कंट्रोल किया जा सका।

वर्जन

कुम्हारिया और गांव खेड़ी के बीच खेतों में खेड़ी माइनर नहर टूटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग द्वारा मौके पर जाकर नहर की दरार को पाटने का काम शुरू कर दिया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से नहर के लीकेज को रोक दिया गया।और  फिलहाल सिंचाई जल की आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है। --  मनजीत बैनीवाल जेई सिंचाई विभाग

Rajasthan