https://www.choptaplus.in/

कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को दिया समर्थन

नाथूसरी चौपटा तहसील में किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरने का दशवा दिन

खिलाड़ीकिसान, महिलाएं, सरपंच, कर्मचारी सभी वर्ग भाजपा सरकार से परेशान : भरत सिंह बैनीवाल

भरत सिंह बैनीवाल किसानों के समर्थन में पहुंचे धरना स्थल 

 
bharat singh beniwal

चौपटा। भारतीय किसान यूनियन नाथूसरी चौपटा इकाई का किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिए तहसील कार्यालय प्रांगण  में पक्का मोर्चा लगाकर अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। रविवार  को अनिश्चितकालीन धरने में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल व उनके पुत्र सुमित बैनीवाल सेंकडों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित किसानों को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे ।

 

 

किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने में युवा प्रदेश सचिव अमन बैनीवाल दड़बा, सिरसा जिला अध्यक्ष भरत सिंह झांझड़ा, दीवान सहारण, सुंदर शाहपुरिया, सहित किसान नेताओं ने बताया कि किसानों को 2022 की फसल खराबे का बीमा और मुआवजा अभी तक नहीं मिला है इस को जल्द जारी किया जाए। इसके साथ ही सीएससी सेंटर पर करवाए गए बीमें  रद्द कर दिए गए हैं उनको बहाल किया जाए। गेहूं व सरसों की खरीद समय पर की जाए और उनके भुगतान की प्रक्रिया भी समय पर हो। इसी के साथ हर साल बीमा और मुआवजा राशि जारी करने की  समय सीमा तय की जाए। इनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने सरकारों और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

धरने पर समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता भरत सिंह बैनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया । भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार से देश और प्रदेश का हर वर्ग परेशान है खिलाड़ी, लड़कियां व महिलाएं, सरपंच, किसान कर्मचारी सभी परेशान है। इस मौके पर सुमित बैनीवाल ने कहा कि इस तानाशाही सरकार  ने सभी लोगों को दुखी कर रखा है सरकार हर रोज नए नए कानून बना कर जनता को तंग कर रही है। इसका खामियाजा इन्हें 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर उमेद बैनीवालअजीत बैनीवालहैप्पीआकाशरूबलप्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल बलराम सहारण,जेपी कस्वां, लादूराम पुनियां, पूर्व चेयरमैन रणवीर बैनीवाल, पूर्व सरपंच हरी राम सहारण शक्कर मंदोरी, हनुमान रंधावा, संजय कागदाना, हरदत्त पुनिया खेड़ी, संदीप बैनीवाल कुम्हारिया, कमल चौहान, सेठ प्रमोद, अमर सिंह बैनीवाल  ने किसानों को समर्थन दिया. 

Rajasthan