बारिश के मौसम में दिल्ली की इन जगहों की जरूर करें सैर, मिलेंगे बढ़िया से बढ़िया नजारे.
सुंदर वातावरण और प्राचीन नजारों वाला लैंसडाउन भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में गिना जाता है.
Updated: Jun 29, 2024, 14:20 IST

लैंसडाउन, उत्तराखंड
मनाली, हिमाचल प्रदेश
नाहन, हिमाचल प्रदेश
नौकुचियाताल
मोरनी हिल्स, हरियाणा
भीषण गर्मी के बाद दिल्ली में बारिश होने से मौसम कितना सुहाना हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी बारिश में कहीं घूमने का प्लैन बना रहे हैं तो आपके लिए हम कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. इन जगहों की ट्रिप आपको बारिश में बेहतरीन मौसम का आनंद दे सकती है.
लैंसडाउन, उत्तराखंड
बारिश में उत्तराखंड के लैंसडाउन आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. गढ़वाल क्षेत्र में मौजूद इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता में बारिश चार-चांद लगा देती है. सुंदर वातावरण और प्राचीन नजारों वाला लैंसडाउन भारत के सबसे शांत हिल स्टेशनों में गिना जाता है. यहां ट्रैकिंग करना एक बढ़िया अनुभव है. अप्रैल से जून तक गर्मी के महीने में यहां मौसम बेहद सुहाना रहता है. दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी 270.6 किमी है. यहां से आप बस और कार से जा सकते हैं.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में मनाली एक बेहद फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. यह जगह कपल्स से लेकर प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. भारत में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक मनाली साल के अधिकांश समय बर्फ से ढके पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के सबसे शानदार नजारे देता है.