समस्याओं को अनदेखा करने की न करें चेष्टा, अन्यथा परिणाम भुगतने को रहें तैयार: अनिल चंदेल।

सिरसा। शहर के मेला ग्राउंड वार्ड नंबर 13 में गर्मियों की शुरूआत से पूर्व ही पेयजल किल्लत को लेकर हाहाकार मच गया है। गहराती समस्या को लेकर वार्डवासियों ने अनिल चंदेल की अध्यक्षता में शनिवार को एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए विभाग के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।
अनिल चंदेल, करतार सिंह, राकेश कुमार, चरणजीत सिंह, रोहताश, बजरंग लाल, भूरा लाल, प्रभु राम, राकेश जांगड़ा, पवन, मंजू रानी, सुमन, पूजा, कविता रानी, ओमपति सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से वार्ड में ट्यूबवेल की मोटर खराब है। जिसके कारण वार्ड में पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं ।
मोटर खराब होने के कारण लोगों को मजबूरन टैंकर मंगवाकर पानी की पूर्ति करवानी पड़ रही है, जोकि मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक परेशानी का भी सबब बन रही है। समस्या को लेकर अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बाद भी संज्ञान न लेना कोढ में खाज का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी की शुरूआत भी नहीं हुई है। अगर अभी से यही हाल है तो आने वाली गर्मियों में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अधिकारी या तो फोन उठाते ही नहीं, अगर गलती से उठा भी लेते हैं , तो ठीक करने का लॉलीपॉप देकर दोबारा फोन ही नहीं उठाते।
उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि समस्याओं को अनदेखा करने की चेष्टा न करें, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।