https://www.choptaplus.in/

बेगू रोड पर दर्जनों परिवारों ने हलोपा छोड़ भाजपा में की सदस्यता ग्रहण

 
बेगू रोड पर दर्जनों परिवारों ने हलोपा छोड़ भाजपा में की सदस्यता ग्रहण

 ChoptaPuls News : सिरसा। अग्रवाल सभा के प्रधान जेपी गुप्ता के नेतृत्व में वीरवार को शहर के बेगू रोड स्थित वार्ड नंबर 12 में दर्जनों परिवारों ने हलोपा को छोड़कर भाजपा का दामन थामा। उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने वाले परिवारों को पूर्व राज्यपाल ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाकर पार्टी में शामिल किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी परिवारों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरी है और केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से विकास की गति में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा ने सभी वर्गों के हित में जनहितैषी नीतियां लागू की हैं, जिनका लाभ आम जन को मिल रहा है।

पूर्व राज्यपाल ने पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों से आह्वान किया कि वे संगठन की मजबूती के लिए और अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें और पार्टी की नीतियों से उन्हें अवगत करवाएं।

भा.ज.पा. में शामिल होने वालों में जीवन बंसल, दीपक बंसल, साहिल बंसल, बलजिंदर, बलवीर सिंह, विनोद सोनी, अनमोल सोनी, जयदीप, अमन, विशाल, परवेश, परवीन, प्रदीप, भूषण, रमनदीप, सुरेश मिधा, शीशपाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Rajasthan