सिरसा समाचार : डीपीई विनोद कुमार ने योगा में जीता गोल्ड मैडल

सिरसा समाचार । चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित स्पोट्र्स कांप्लेक्स में 5 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज योगासना चैंपियनशिप-2025 में गांव ताजियाखेड़ा के जीएमएस स्कूल में कार्यरत डीपीई विनोद कुमार ने अंडर-40-50 वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर सिरसा जिले का नाम रोशन किया है।
वर्ष 2023-24 में सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप शुरू हुई थी
डीपीई की इस शानदार सफलता पर शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सिविल सर्विसेज चैंपियनशिप शुरू हुई थी, जोकि दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में हुई, जहां उन्होंने गोल्ड मैडल जीता था और इस बार भी अपनी मेहनत से गोल्ड मैडल जीतने में सफल रहा।
विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 1991 में जब वे 6वीं कक्षा में थे, तब बाल भवन में कृष्णा सिंह पत्नी डा. आईपी सिंह शौकिया तौर पर योगा करवाते थे।
वह भी उनकी योग कक्षा में योगाभ्यास करता था। 6वीं कक्षा में ही उन्होंने नैशनल खेलने का सफर तय कर लिया था। इसके बाद से योग की ऐसी लग्न लगी कि फिर कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। वर्ष 2020 में सरकारी नौकरी में आ गए और यहां भी बच्चों में योग की अलख जगा रहे हंै, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने आप को तरोताजा व तनाव से मुक्त रख सकें।