https://www.choptaplus.in/

फतेहाबाद में रिमांड के दौरान चोरों के पास मिला इतना धन, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश.

टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों फरार आरोपियों को काबू किया।
 
crme logo
आरोपियों से पुलिस पूछताछ अभी भी जारी है

 

हरियाणा के फतेहाबाद में गिरफ्तार किए गए चोरी के आरोपियों से पुलिस ने रिमांड के दौरान करीब 5 लाख के जेवर व 3लाख नगद बरामद किए हैं।

 

 

भूना में हुई चोरी के संदर्भ मे  सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने  बताया कि थाना भूना में अग्रवाल कॉलोनी भूना के सुनील कुमार ने 5 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 4 जुलाई की रात जब वह अपने परिवार सहित एक विवाह समारोह में गए हुए थे।

तो पीछे से चोरों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए करीब 7 लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके ले  गए।

 जिस पर मामला दर्ज करके पुलिस  टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों फरार आरोपियों को काबू किया।

जिनकी पहचान टोहाना के सोनू उर्फ सुखा,     रवि व आकाश उर्फ नानू के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से करीब 5 लाख रुपये के सोने के आभूषण तथा 3 लाख नकद की बरामदगी की गई है। इसके अतिरिक्त वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी आकाश पर 9तथा रवि पर 4 मामले पहले से ही दर्ज है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ अभी भी जारी है

Rajasthan